Posts

Showing posts from June 5, 2020

जानिए शनिवार और रविवार को कौनसी खुलेगी दुकानें

Image
देहरादून –जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है। कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत देहरादून नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सभी दुकाने,प्रतिष्ठान, देसी और विदेशी मदिरा की दुकानें, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सभी शासकीय  और अर्ध शासकीय कार्यालय बैंक, निजी कार्यालय बंद रहेंगे तथा  आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आवश्यक सेवाएं दवा की दुकानें ,दूध की दुकान, फल सब्जी, टिफिन सर्विस, मांस मछली की दुकानें औद्योगिक इकाइयां स्वास्थ्य चिकित्सा, विद्युत,पेयजल, आवश्यक सेवाएं संचालित हो सकेगी। 

नगर निगम ने 71 वार्डों में सैनिटाईजेशन की लिस्ट जारी की

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति के लिए उन्होंने कहा कि देहरादून के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार किया जाए। तो वही नगर निगम ने भी 71 वार्डों में  सैनिटाईजेशन की जाने वाली लिस्ट जारी की हैं। जिसमें केवल 71 वार्ड ही शामिल किए गए हैं। बाकी के 29 वार्डों में सैनिटाइजेशन की कोई प्रक्रिया होगी यह अभी बताया नहीं गया हैं। जबकि सुबह 8:00 बजे से सैनिटाइजिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जोकि शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून के बंद रहने के दौरान व्यापक सैनिटाईजेशन करवाना सुनिश्चित किया हैं। फिज़िकल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं। कंटेनमेंट जोन पर सख्ती से नजर रखी जाए। यथासंभव टेस्टिंग बढाई जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेशेंट केयर मेनेजमेन्ट पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। कोरोना संक्रमण के प्रति संवेदनशील वृद्ध जनों, गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों पर विशेष ध्यान देना होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग में लीकेज न हो। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से सु...

नवसृजित सेलाकुई थाने में वृक्षों रोपण कर किया उद्घाटन

Image
सेलाकुई–विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा नवसृजित थाना परिसर में  विभिन्न प्रजाति के 150 वृक्षों का रोपण किया गया साथ ही 50 दैनिक मजदूरों को ड्राई राशन के पैकेट भी वितरण किए गए।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवसृजित सेलाकुई थाने के परिसर में  क्षेत्राधिकारी विकासनगर तथा थानाध्यक्ष एवं समस्त उपनिरीक्षक तथा कर्मचारी के द्वारा जनता के संभ्रांत व्यक्तियों  एवं पछवादून मीडिया कर्मियों के साथ मिलकर उचित डिस्टेंसिग बनाये रखते हुए विभिन्न प्रजाति के 150 फलदार और छायादार वृक्षो का रोपण किया गया। वृक्षारोपण के अवसर पर क्षेत्राधिकारी विकास नगर के द्वारा सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए  भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देशित किया गया।इस अवसर पर थाना क्षेत्र में निवासरत 50 गरीब मजदूर परिवारों को राशन वितरण भी किया गया।

अवैध खनिज सामग्री के साथ डंपर दो ट्रैक्टर सीज

Image
 विकास नगर– देहरादून लॉक डाउन के दौरान चोरी-छिपे  अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार,क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा मोर्चरी के पीछे यमुना नदी एवं डाकपत्थर बैराज यमुना नदी से अवैध खनन में संलिप्त एक डंपर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए तीनों वाहनों को अवैध खनन एवं एमवी एक्ट में सीज किया गया हैं अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।

हरेला पर्व पर फिजीकल डिस्टेंस रखते हुए होगा वृक्षारोपण

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति एवं जैव विविधता को बनाये रखने के लिए हमें जनभागीदारी से प्रयास करने होंगे। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और मानव के बीच कैसे संतुलन बना रहे, इस दिशा में अनुसंधान की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य की पर्यावरण रिपोर्ट की बुक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण को ई-विधानसभा बनाया जायेगा। उत्तराखण्ड सरकार ने ई-कैबिनेट की शुरूआत की है। हमने अपने ऑफिसों को ई-ऑफिस बनाने का निर्णय लिया। अभी 17 कार्यालय, ई-ऑफिस हो गये हैं। प्रयास है कि राज्य के ब्लाॅक स्तर तक जितने भी कार्यालय हैं, इनको ई-ऑफिस बनाया जाय। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हरेला पर्व पर फिजीकल डिस्टेंस का पालन करते हुए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा।  उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्दे...