Posts

Showing posts from October 10, 2022

मुख्यमंत्री धामी ने सपत्नीक संग किया केदार धाम में रूद्र यज्ञ

Image
 केदारनाथ – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सपत्नीक पहुंचे बाबा केदार के धाम।बाबा केदार की पूजा अर्चना करने के उपरांत निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा दौरा। रूद्र यज्ञ में पधारे संत-महात्माओं से भी करेंगे भेंट।

रात में ब्यासी के पास खाई में गिरी कार तीन है घायल

Image
टिहरी – सोमवार की देर रात्रि एस डी आर एफ को पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा सूचित किया गया कि गूलर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसके रेस्क्यू को टीम की आवश्यकता है।यह सूचना मिलते ही हेड  कांस्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम अपने  रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   वाहन (UK07 DS 8486) पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, ब्यासी और शिवपुरी के बीच मे गूलर पुल के पास यह वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में पेड़ पर फंस गया। वाहन में 03 लोग सवार थे। घायल में चालक अनिल कुमार, पौड़ी,विक्रम सिंह, पौड़ी,किशन लाल, पौड़ी थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक रोप के माध्यम से घायलों तक पहुँच बनाई तत्पश्चात धीरे-धीरे तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। 

श्रीकेदारनाथ-रांसी ट्रेक पर फंसे दो पर्यटक एक की मौत एक का किया रेस्क्यू

Image
 श्रीकेदारनाथ- केदारनाथ-रांसी ट्रेक पर गए बंगाल के 10 सदस्यीय दल में से 02 सदस्यों का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर चलने में असमर्थ होकर ट्रैक में ही फंसे होने जबकि अन्य 08 लोगों के पोर्टरों सहित वापिस लौट आने की सूचना एस डी आर एफ टीम को प्राप्त होने पर रेस्क्यू टीम तत्काल अपने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   हेड  कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने रेस्क्यू टीम द्वारा उस ट्रेक पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उच्चतुंगता क्षेत्र में पैदल ही गहन सर्चिंग करते हुए केदारनाथ से 6 किमी दूर महापंथ के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला गया।  दोनों पर्यटकों में आलोक विश्वास पुत्र  बाबुल विश्वास, 34 वर्ष, सगुना, पश्चिम बंगाल की मृत्यु हो गयी थी। और दूसरे विक्रम मजूमदार पुत्र बिमान मजूमदार, 38 वर्ष, 24 परगना,पश्चिम बंगाल का स्वास्थ्य खराब था। एस डी आर एफ टीम के जवानों द्वारा बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल रेस्क्यू करते हुए श्री केदारनाथ पहुँचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ...

गौरीकुंड के बीच पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत

Image
 श्रीकेदारनाथ – गौरीकुंड चौकी ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि गौरीकुंड से आगे चीड़वासा के पास एक स्थानीय व्यक्ति पहाड़ के ऊपर से गिरे मलवे की चपेट में आ गया है जिसके रेस्क्यू के लिए टीम की आवश्यकता है।   इस सूचना पर एस आई धर्मेंद्र पंवार  रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति वहां खच्चर चलाने का काम करता था। तथा वही पर तिरपाल इत्यादि से वैकल्पिक व्यवस्था कर के वही रहा करता था। सुबह अचानक ऊपर से पत्थर गिरने पर वह पथरों की चपेट में आ गया। जिससे धनबीर पुत्र शान्तु लाल, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- ग्राम कंडाल,  अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। एस डी आर एफ टीम द्वारा स्ट्रैचर के माध्यम से उक्त व्यक्ति के शव को गौरीकुंड पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।