उत्तरकाशी का पौराणिक दुधगाडू "फुलोई थौलू" मेला
उत्तरकाशी के बड़ागड़ी क्षेत्र में मुस्टिकसौड़ श्री हरि महाराज के पौराणिक दुधगाडू "फुलोई थौलू" मेले में लोगों ने देवडोली के दर्शन किए। परंपरा के अनुसार लोग दूध से स्नान करते हैं और स्नान के बाद देव डोली निकाली जाती है लोग आस्था के साथ उन्हें प्रणाम करते हैं और उनके साथ नाचते गाते हैं । इस शुभ अवसर पर लोग श्री हरि महाराज, हुणेश्वर भगवान एवं माता खंडद्वारी के दर्शन करते है । इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भगवान हरि महाराज और क्षेत्र के आराध्य देवी देवताओं से उत्तरकाशी क्षेत्र की सुख, समृद्धि, एवं खुशहाली की कामना कि
Comments
Post a Comment