Posts

Showing posts from November 9, 2019

देखिए वीडियो जब रक्षा मंत्री ने.......

देहरादून – उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में आए युवाओं को संबोधित किया उन्होंने और कहा कि उत्तराखंड के बनाते समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और मैं स्वयं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री था उन्होंने अपने अनुभव भी भारी संख्या में आए आए युवकों के साथ सांझा किए

देखिए वीडियो पुलिस का बुलेट पर करतब

देहरादून–उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बीसवीं वर्षगांठ पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में दून पुलिस ने प्रथम बार बुलेट मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब को अंजाम दिया आइटीबीपी और बीएसएफ के बाद उत्तराखंड पुलिस  ने भी बुलेट मोटरसाइकिल पर करतब दिखाएं .

सैन्यधाम और विद्याधाम भी है उत्तराखण्ड –राजनाथ सिंह

Image
देहरादून–राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर  परेड ग्राउन्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम ‘‘भारत भारती उत्सव‘‘ में भारत की सांस्कृतिक एकता के विविध रंग देखने को मिले। देहरादून के शिक्षण संस्थानों में अध्ययन कर रहे लगभग सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड से उनका हमेशा भावनात्मक लगाव रहा है। जब उत्तराखण्ड का निर्माण हुआ था वे ही संयुक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। बड़ी खुशी की बात है कि उत्तराखण्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य ने राष्ट्रीय स्तर अपनी विशेष पहचान बनाई है। उत्तराखण्ड 20 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। यह ऐसी अवस्था होती है जब सब कुछ कर गुजरने की ललक होती है, साथ ही जोखिम भी उठाने का भाव होता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड भारत की देवभूमि है। पूरी दुनिया में इसे सम्मान प्राप्त है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि यहां का हर गांव सैन्यधाम है। उत्तराखण्ड की शिक्षण संस्थानों मं देश भर के छात्र-छात्राएं पढ़न आते हैं। इसे देश का विद्याध...

मुख्यमन्त्री के शहीदों को श्रद्धांजलि देने नही आने पर आन्दोलनकारियों ने कड़ी भर्त्सना की

Image
 देहरादून – उत्तराखण्ड  राज्य के  20 वें स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्बारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन कर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।  राज्य स्थापना पर राज्य आन्दोलनकारियों द्बारा मांगल गीत गाकर उत्सव की शुरुआत की उसके बाद लोक गीत , हास्य निर्तय नाटिका ,  सुलोचना भट्ट , प्रभा नैथानी , प्रमिला रावत , रजनी रावत राजेश्वरी चमोला के साथ राज्य आन्दोलन के जनगीत जयदीप सकलानी व सतीश धोलखणडी व त्रिलोचन भट्ट की टीम ने प्रस्तुति दी, संस्कृति विभाग की ओर से हंस नित्य नाटिका वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान मे लोक गीतकार मंजु सुन्द्रियाल एवं प्रदीप बुटोला के  द्बारा अपनी प्रस्तुति दी।    आज गौर तलब बात यह रही कि राज्य बनने के बाद पहली बार  मुख्यमन्त्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने नही पहुँचे जिस पर सभी मातृ शक्ति व शहीदों के परिजन ओर आन्दोलनकारियो ने कड़ी भर्त्सना की। उधर झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल 101 मोटरसाइकिल के काफ़िले के साथ रुड़की से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सीधे देहरादून शहीद...