Posts

Showing posts from January 2, 2018

तीन महीने में सेन्टर फॉर गुड गवर्नेंस कांसेप्ट पेपर प्रस्तुत करें-सी एस

Image
देहरादून -मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने तीन महीने के अंदर सेन्टर फॉर गुड गवर्नेंस का कांसेप्ट पेपर प्रस्तुत करें। कांसेप्ट पेपर(विचार पत्रक) बनाने के पहले विशेषज्ञों और प्रतिष्ठित संस्थाओं से विचार विमर्श करें। सुशासन केंद्र को और अधिक आधुनिक और बेहतर बनाना है। केंद्र को सुझाव देना है कि नए विचार और नए सफल प्रयोगों को राज्य सरकार लोगों की बेहतरी के लिए कैसे कर सकते हैं।मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह   सचिवालय में सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस(सी.जी.जी.)के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। खासतौर से महिला स्वास्थ्य, बच्चों के कुपोषण को दूर करने के उपाय, लिंग अनुपात और स्वच्छता के लिए जन जागरूकता, जल की स्वच्छता और उपलब्धता, मानव संसाधन प्रबंधन आदि क्षेत्रों में दूसरे राज्यों के सफल प्रयोग पर सुशासन केंद्र को गंभीरता के साथ कार्य करना है। इसके लिए प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग लेना होगा। विषय विशेषज्ञों को केंद्र के साथ जोड़ना होगा। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त...

राज्यपाल से मेट्रो के एमडी की शिष्टाचार भेंट

Image
देहरादून - राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल से आज राजभवन में  विधायक राजेश शुक्ला, मुख्य सचिव उत्पल सिंह, उत्तराखण्ड मेट्रो के प्रबंध निदेशक(एमडी) जितेन्द्र त्यागी, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के चेयरमैन मे.ज.(से.नि) आंनद सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। 

दून के परेड ग्राउड में “नेशनल हैण्डलूम एक्सपो”

Image
देहरादून- उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय, देहरादून द्वारा आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो परेड ग्राउड में  13 जनवरी तक चलेगा।निदेशक उद्योग सुधीर चन्द्र नौटियाल  ने बताया कि इस एक्सपो में 14 राज्यों के लगभग 155 स्टाॅल लगाये गये हैं। जिसमें 110 हैण्डलूम के स्टाॅल तथा 45 स्टाॅल उत्तराखण्ड के जिसमें पहाड़ी दालों, अनाजों एवं नमकीन व पारम्परीक खाने पीने के स्टाॅल शामिल हैं। निदेशक उद्योग सुधीर चन्द्र नौटियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि एक्सपों में पूरे देश से आये हथकरघा उत्पादों का संचालन बुनकर सेवा केन्द्र चमोली द्वारा किया जा रहा है।इस एक्सपो में तमिलनाडु, कनार्टक, आन्ध्र प्रदेश  की प्रसिद्ध साड़ियां देहरादून वासियों के लिए उपलब्ध हैं। एक्सपो में जयपुर की रजाईयां, ऊधमसिंह नगर की चादरें भी उपलब्ध हैं।निदेशक उद्योग ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सपों में मुन्स्यारी व चमोली की थुलका एवं चुटका जो कि उत्तराखण्ड की पोशाकें हैं वह भी उपलब्ध है उन्होंने कहा कि इस नेशनल हैण्डलूम एक्सपो द्वारा हमारी कोशिश यही है कि अधिक से अधिक जनसंख्या में लोग आकर इस परम्पर...

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मिले मुख्यमंत्री से

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल(से.नि.) आनंद सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की तथा नववर्ष की बधाई दी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से आयोग के अधीन होने वाली चयन प्रक्रियाओं में तेजी लाए जाने की अपेक्षा की। 

परिजनों को हिदायत उनके बच्चों द्वारा पुनः भिक्षावृत्ति नहीं -पुलिस

Image
देहरादून- अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार के निर्देशन में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा  11 दिसम्बर 2017 से  25 दिसम्बर 2017 तक  प्रदेश के जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में चौराहों, बजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, धार्मिक स्थलों आदि सार्वजनिक स्थानों जहाँ पर बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति की जाती है में विशेष अभियान चलाया गया।उक्त अभियान में जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में भिक्षावृत्ति करते हुए पाये गये 393 बच्चों (216 बालक व 177 बालिकायें) को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनके परिजनों के सुपुर्द,बालगृह में दाखिल किया गया। 393 बच्चों में से 288 बच्चों के परिजनों को यह हिदायत भी दी कि उनके बच्चों द्वारा पुनः भिक्षावृत्ति नहीं की जायेगी, बच्चों के पुनः भिक्षावृत्ति करते पाये जाने पर परिजनों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी तथा बच्चों को पढ़ाई हेतु स्कूल भेजा जायेगा, उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। 05 बच्चे, जिनमें से 02 बच्चों के परिजनों की जानकारी नहीं हो पायी तथा 02 बच्चे जिन्हे उनके पिता द्वारा पालने में अस...

आप का नगर निगम पर हल्ला-बोल

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी  द्वारा वार्ड नं. 37 (माता मंदिर मार्ग) की जन-समस्याओं को लेकर रायपुर विधानसभा प्रभारी जीतेन्द्र पन्त व वार्ड अध्यक्ष सलमान के नेतृत्व में वार्डवासियों के साथ नगर निगम देहरादून पर "हल्ला-बोल" व "प्रदर्शन-घेराव" कार्यक्रम किया गया और वार्डों में सड़कों, नालियों व सफ़ाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति को निश्चित समय सीमा के अंदर सुधारने हेतु नगर निगम प्रशासन को ञापन दिया गया.  आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले लम्बे समय से विभिन्न वार्डों में "पदयात्रा जनसम्पर्क अभियान" चलाया जा रहा है, जिसमें वार्डवासियों से वार्ड की सड़कों, नालियों व सफ़ाई व्यवस्था संबंधी समस्याओं से रूबरू होकर उनके समाधान हेतु सकारात्मक पहल व प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर अपने संयुक्त व्यक्तवय में जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया व महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि पृथक राज्य के रूप में उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुऐ 17 वर्ष पूर्ण हो चुके है, लेकिन आज भी उत्तराखण्ड की आम जनता मूलभूत सुविधाओं के अभाव मे अपना जीवनयापन करने को मजबूर है. अजीब विडम्बना है कि पिछले लगभग सात वर्षो स...