Posts

Showing posts from October 8, 2023

नैनीताल में हरियाणा की बस खाई में गिरी 7 की मौत 26 घायल

Image
 नैनीताल – आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस, जिसमें 30 से 33 लोग सवार होने की संभावना है, खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीमें पोस्ट रुद्रपुर, नैनीताल व खैरना से तत्काल रेस्क्यू को घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि यह बस (HR 39E 0724) में 33 लोग सवार थे जो हिसार, हरियाणा से नैनीताल घूमने आये हुए थे। जो घटनास्थल पर अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने  घटनास्थल पर पहुँचकर एन डी आर एफ और स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच बस में सवार लोगों में से 26 घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जबकि घटना में कुल 07 लोगों (05 महिलाएं, 01 पुरुष व 01 बच्चा) की मृत्यु हो गयी जिन्हें  एस डी आर एफ टीम ने रोप व स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।बस म...

इंग्लैंड निवासी महिला की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तीन शातिर पकड़े

Image
देहरादून –  ओमवीर  देहरादून में विवादित तथा काफी समय से खाली पड़ी जमीनों पर नजर रखता था,मौका मिलते ही अपने साथियो के साथ उन जमीनों के नकली कागज़ बनाकर अन्य लोगों को बेच देता था। अभियुक्तों ने NRI महिला की भूमि के भी मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति के नाम पर बनाये नकली कागज विलेख पत्र बनवा दिए। जमीन फर्जीवाड़े में दून पुलिस जड़ तक जाकर सभी सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करेगी,कुछ अन्य लोगो का भी इस तरह संगठित गैंग बनाकर लंबे समय से  देहरादून में जमीनों की धोखाधड़ी कर रहे हैं।देहरादून में कई जमीनो के कूटरचित विलेख व अन्य प्रपत्रों को तैयार कर उन्हे रजिस्ट्रार कार्यालय मे सम्बन्धित रजिस्टरों में फर्जी व्यक्तियो के नाम पर दर्ज कर जमीनों की  खरीद फरोख्त का फर्जीवाड़ा  प्रकाश में आने पर रजिस्ट्रार कार्यालय के सहायक महानिरीक्षक निबन्धन संदीप श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर देहरादून में अब तक 09 अभियोग पंजीकृत कराये जा चुके है। जिनमें SIT टीम द्वारा लगातार अथक प्रयासों से साक्ष्य संकलन कर गहन विवेचना की जा रही है। उक्त प्रकरण में अब तक 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिनसे पू...

रील के चक्कर में पहुंचे जेल

Image
 देहरादून –  सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति ने शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर कानून को ताक पर रख सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला कर रील बना रहा था।   इन्हें पुलिस का भी कोई ख्वाब नहीं  था, वही पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना पटेलनगर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों गौरव कश्यप पुत्र विश्वास कश्यप निवासी सेवला कला थाना पटेल नगर,अब्दुल शमी पुत्र आसिफ हुसैन निवासी तेल पर चौक मेहुवाला थाना पटेल नगर के विरुद्ध धारा 283/341 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया, और रविवार  को दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है,  मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।