Posts

Showing posts from December 8, 2017

शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

Image
गैरसैंण- भराडीसैंण में आयोजित शीतकालीन सत्र आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।इस दौरान दो दिवसीय चलें विधानसभा सत्र में कुल 12 विधेयक पास हुए और एक सदन के पटल पर रखा गया । कुल प्राप्त प्रश्न 1090 प्राप्त हुए अल्प सूचित रुप से स्वीकार 18 उत्तर 4,  तारांकित रुप से स्वीकार 160 उत्तरी 33,  तारांकित रुप से स्वीकार  832 उच्चरित 193 ,  विचाराधीन 40 और अस्वीकार 40 प्रश्न किए गए!     उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा सत्र शांतिपूर्वक संपन्न हुआ उन्होंने सत्र की समाप्ति पर सभी माननीय विधायक माननीय मंत्री गण सचिवालय एवं विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया।

स्कूलों वाहनों में बच्चे तय क्षमता से अधिक न बैठायें-जिलाधिकारी

Image
देहरादून- जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कलैक्टेट सभागार में प्राईवेट स्कूलों के वाहनों में सुरक्षा अनुपालन सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निजी स्कूल संचालक प्रबन्धक एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक  आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने  निजी स्कूलों द्वारा हायर किये गये स्कूलों के वाहनों में बच्चों की विभिन्न तरीकों से सुरक्षा सुनिश्चित करने पर स्कूल प्रबन्धकों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि वाहन संचालक, ड्राईवर, बस कण्डक्टर की पहले अच्छे से पहचान सुनिश्चित कर लें तथा वाहन की दशा चालक व परिचालक का चरित्र इत्यादि जांचने के पश्चात ही संचालन की अनुमति दें। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि वाहनों में बच्चे तय क्षमता से अधिक न बैठायें जायें तथा वाहन की गति मानक से अधिक न हो तथा चालक एवं परिचालक किसी प्रकार के व्यसन का सेवन न करें। उन्होने कहा कि जो वाहन के दरवाजे ठीक से बन्द हो व बच्चों को किसी प्रकार से हानि पहुचांने वाले न हों। उन्होने निर्देश दिये कि स्कूल प्रबन्धन यह भी सुनिश्चित कर, लें ...

प्रशासक की नजर हमेशा अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति पर हो-राज्यपाल

Image
 मसूरी - राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने फाउंडेशन कोर्स में प्रतिभाग कर रहे अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कैरियर में सफल होने के लिए जीवन में लगातार सीखने की प्रवृत्ति बनाए रखें। खुद को लगातार अप-टू-डेट रखें। इस बैच को प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुनने का सुअवसर प्राप्त हुआ था। विश्वास है कि आप अपने पूरे कैरियर में उनके द्वारा दिए गए सुझावों को न केवल याद रखेंगे बल्कि क्रियान्वित भी करेंगे।राज्यपाल ने कहा है कि एक लोक सेवक की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की सेवा होनी चाहिए।प्रशासक की नजर हमेशा,  अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति पर हो। जनता की नब्ज पहचानने के लिए जमीन से जुड़ना जरूरी है। इसके लिए अधिकारी, अधिक से अधिक स्थलीय दौरे करें और लोगों से मिलें। राज्यपाल, मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में चल रहे 92 वें फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में प्रतिभागी अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की स्थापना, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1949 में की थी। उनका मानना था कि देश को एकजुट रखने के लिए एक मजबू...

पुलिस लाईन में मासिक अपराध गोष्ठि का आयोजन किया

Image
देहरादून-पुलिस लाईन देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निवेदिता कुकरेती कुमार  द्वारा अधिकारीयों कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन एव तदोपरान्त मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी रात्री जोनल अधिकारियों को रात्रि गस्त पिकेट डयूटी में नियुक्त कर्मचारीयो को डयूटी के दौरान चाय उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही चैकिंग के दौरान एटीएम व निजीतौर पर नियुक्त किये गये चौकीदारो को, जो कि सोते हुये पाये जाये, उन्हे सख्त हिदायत देने व रात्री में अनावश्यक रुप से घुमने वाले व्यक्तियों को थाने में लाकर उनसे पूछताछ करने के निर्देश दिए गए। गोष्टि के दौरान पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देशो से उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारीयों के अवगत कराते हुये उसका शतप्रतिशत अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। कल  होने वाली आईएमए की पासिंग आउट प...

आम आदमी पार्टी का जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन

Image
देहरादून- आम आदमी पार्टी द्वारा शीशमबाड़ा स्थित गरीब व मलिन बस्ती में शासन-प्रशासन की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु जिलाधिकारी देहरादून को एक ञापन दिया गया. विदित हो कि विगत दिनों शासन-प्रशासन द्वारा शीशमबाड़ा स्थित गरीब व मलिन बस्ती के ध्वस्तीकरण के लिये मुनादी करवाते हुये निवासियों को बस्ती खाली करने के आदेश जारी किये गये हैं. शासन-प्रशासन द्वारा शीशमबाड़ा स्थित गरीब व मलिन बस्ती के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु जिलाधिकारी महोदय देहरादून को ञापन देते हुये आम आदमी पार्टी जिला देहरादून जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्णत: असंवैधानिक व मानवीय मूल्यों के विरूद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस कार्यवाही से पिछले 18 वर्षों से रह रहे लगभग 280 निचले तबके के परिवार प्रभावित हो रहे हैं. बिना किसी पुर्नवास नीति के प्रशासन द्रारा उठाया जा रहा ये कदम निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बड़़े औद्धोगिक घरानों व बिल्डरों को फ़ायदा पहुँचाने के लिये गरीबों की बस्ती को साजिशन उजाड़ा जा रहा है, जबकि बस्ती में सभ...