Posts

Showing posts from May 9, 2018

रिस्पना नदी की बात करें

Image
देहरादून-चलिये आज रिस्पना नदी की बात करते हैं। देहरादून का आम नागरिक इस नाम से ही परिचित है लेकिन शहर में इस नदी का नाम तो बड़ा है लेकिन दर्शन छोटे हैं क्योंकि मानव दबाव के कारण इसमें गंदगी अधिक एवं जल की मात्रा बहुत कम है।55 किमी0 की लम्बी इस नदी का जलग्रह क्षेत्र लगभग 376 वर्गकिमी0 में फैला है। नदी के उदगम की बात करें तो यह मसूरी स्थित लंढौर या कहें तो वुड स्टोक स्कूल के पास, समुद्रतल से 2080 मीटर की ऊंचाई पर है। कुछ लोग इसका उदगम शिखर फॉल के समीप मानते हैं। यह नदी गौहरीमाफी (निकट ऋषिकेश) के समीप गंगा में समा जाती है और पवित्र हो जाती है (गौहरीमाफी पहुंचे तो गंगा नहायें)। रिस्पना नदी के जलग्रह क्षेत्र के जी0आई0एस0 मानचित्र में इसकी जलधारायें साफ देखी जा सकती हैं। इसमें 845 जल निकासी, 12 रावों एवं 02 गाड़ मुख्यतः मिलते हैं।पानी पिलाने हेतु इस नदी से 13 से 13.5 MLD बोले तो मिलियन लीटर प्रतिदिन (मिलियन बोले तो दस लाख)। मासी फॉल एवं शिखर फॉल (यही दो मुख्य स्रोत हैं पानी निकासी के मंसूरी में)।देहरादून में शहंशाही आश्रम में फिर चुरा लेते हैं 14 MLD  (बोले तो जैसे ऊपर)। ट्रीटमेंट प्ल...

स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

Image
ऋषिकेश- देशभर में स्वच्छ भारत अभियान की गूंज के बीच परमार्थ निकेतन, गंगा एक्शन परिवार एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के द्वारा स्वच्छ ऋषिकेश परियोजना के अंतर्गत सर्वहारा नगर, काले की ढाल मे स्वच्छता अभियान, श्रमदान एवं स्वच्छता जन जागरण रैली का आयोजन किया गया साथ ही वाटर स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय सर्वहारा नगर, काले की ढाल में हाथ धोने के 7 तरीेकों का प्रशिक्षण भी स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्थानीय महिलाओं को दिया गया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने सहभाग किया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती के दिव्य संरक्षण, मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से स्वच्छ ऋषिकेश परियोजना का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस द्वारा स्वच्छ ऋषिकेश परियोजना के अंतर्गत  सर्वहारा नगर, काले की ढाल में स्वच्छता अभियान, श्रमदान एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली व श्रमदान में जीवा की विमेन फॉर वॉश संगठन की 20 महिला सदस्यों व वाटर स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सर्वहारा नगर के 30 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्...

पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने अपना विरोध ......

Image
देहरादून- पुलिस के द्वारा पत्रकारों के वाहनों पर लगे सि्टकर्स  हटाये जाने के विरोध में आज पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने  अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से भेंट की और उन्हें अवगत कराया कि उत्तराखंड में पुलिस और सिटी पुलिस द्वारा पत्रकारों के वाहनों पर लगे प्रेस के स्टीकर को निकाल कर चालान कर रही हैं इसी मामले को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने अपना विरोध दर्ज किया हैं, वही ADG ने यातायात निदेशालय को निर्देशित किया कि पत्रकारों के वाहनों पर लगे सि्टकर्स पुलिस द्वारा नहीं हटाये जाए यदि किसी ने प्रेस सिटकर्स गलत लगाया है तो उस पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में ब्रह्मदत्त शर्मा, अनुपम त्रिवेदी, अनूप गैरोला,पवन नेगी, प्रियांशु, किशोर अरोड़ा, अधीर यादव,गौरव वासुदेव,विक्रम श्रीवास्तव किरन कांत शर्मा  परमजीत सिंह लाम्बा, अवनीश पाल,मंगेश कुमार, अनिल रावत, वीरेंद्र सिंह नेगी, राकेश रावत, गणेश रयाल आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।