Posts

Showing posts from February 19, 2018

ग्यारह हजार स्कूली छात्र-छात्राओं ने गाया वंदे मातरम

Image
पिथौरागढ़-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  पिथौरागढ़ के स्टेडियम में सीमांत सेवा फाउडेंशन द्वारा आयोजित बसन्तोत्सव मेले का शुभरम्भ किया तथा वन्देमातरम् कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में 11000 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वदें मातरम् का गायन किया गया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा हिमालय संरक्षण, स्वच्छता नशामुक्ति एवं पलायन रोकथाम आदि के संबंध में शपथ दिलायी गयी। मुख्यमंत्री ने जनपद में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2017 की उत्तराखंड माध्यामिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में प्रत्येक विकास खंड की 12वीं कक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली आठ मेधावी बलिाकाओं को एक-एक लैपटाॅप वितरित किया। बसन्तोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के पेयजल एवं आबकारी मंत्री, विधायक पिथौरागढ़ प्रकाश पंत ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद पिथौरागढ़ अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से घिरा हुआ अतिसंवेदनशील जनपद है सीमाओं की रक्षा हेतु सेना के साथ साथ हम सभी को सीमाओं की रक्षा के हेतु सजग प्रहरी की तरह खडें होकर कार्य करने के साथ ही इस जनपद को मिलजुल कर वि...

टाटा स्किल डेवलपमेंट सेंटर का शुभारम्भ

Image
पिथौरागढ़-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में संचालित टाटा स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विधिवत शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने केंद्र में होटल प्रबंधन एवं हाउस कीपिंग का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थीयों से उनके द्वारा लिये जा रहे प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों से अवसरो का पूरा उपयोग करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने हेतु कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार हेतु प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत प्रदेश के सीमान्त जनपद चमोली एवं पिथौरागढ़ में टाटा स्किल डेवलपमेंट केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के सुधार के क्षेत्र में अनेक निर्णय लिए गए हैं, जिसमें पूरे प्रदेश में 500 विद्यालयों को क्लबिंग किया जा रहा है। इन विद्यालयों में शिक्षा से सम्बन्धित समस्त सुविधाएं, सभी विषयों के अध्यापक, प्रयोगशालाएं आदि सभी व्यवस्थाएं रहें...

सेना के जीओसी और पुलिस के विवाद में .........

Image
देहरादून - - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सुरक्षा से जीटीसी हैलीपैड में खिलवाड़ किया गया। हेलीकाप्टर के पायलट की सुझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने इस संबंध में थाना कैंट में रिपोर्ट लिखाई है। साथ ही इसकी प्रति अपर पुलिस महानिदेशक(अभियोजन और सुरक्षा) को देकर जरूरी कार्रवाई के लिए लिखा है। अपर  सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी की ओर से भी इस संबंध में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी है। मुख्यमंत्री ने जीओसी सब एरिया की इस हरकत को काफी गंभीरता से लिया और नाराजगी जतायी  है। जीओसी की इस हरकत की शिकायत रक्षा मंत्रालय से भी की जाएगी। घटनाक्रम के अनुसार रविवार 18 फरवरी को सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हेलीकाप्टर से जिला उत्तरकाशी के सांवणी में अग्निपीड़ितों का हालचाल जानने और प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने के लिए जाना था। उन्हें उत्तरकाशी में जखोल के अस्थायी हैलीपैड में उतरना था।इसके लिए देहरादून कैंट स्थित  जीटीसी हैलीपैड से मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर को प्रस्थान करना था।मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ...