Posts

Showing posts from August 4, 2018

जिलाधिकारी ने राजकीय स्कूल कालेजों में अवकाश घोषित

Image
देहरादून- जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने कांवड़ मेला 2018 के मुख्य पर्व 6 अगस्त से 8 अगस्त 2018 तक तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत भारी भीड़ होने एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ऋषिकेश के रायवाला क्षेत्र से श्यामपुर क्षेत्र तक सम्पूर्ण कांवड़ मेला स्थलों के स्थानीय, निजी तथा राजकीय स्कूल कालेजों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने उक्त आदेशों के अनुपालन कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा को दिये हैं।

पर्वतारोही दल माउण्ट जाॅगिन-के लिए रवाना किया

Image
देहरादून-राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में युवा पर्वतारोहियों के एक दल को गढवाल हिमालय में स्थित माउण्ट जाॅगिन-1(6456   M ), माउण्ट जाॅगिन-3(6116   M ) के लिए रवाना किया। राज्यपाल डाॅ0 पाल ने पर्वतारोही दल को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल एवं सुरक्षित अभियान की कामना की।   सितांशु कुकरेती के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल 4 अगस्त को रवाना होकर 17 अगस्त को लौटेगा। इस दल द्वारा 15 अगस्त को  दोनों चोटियों पर भारतीय ध्वज फहराया जायेगा। सितांशु कुकरेती ने बताया कि उनके दल के सदस्यों ने अप्रैल माह में माउण्ट  बंदरपूंछ (6316   M ) का आरोहण 08 दिन में पूरा किया है। यह अभियान इण्डियन माउण्टेनियरिंग फाउण्डेशन द्वारा अनुमोदित किया गया है।