मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया दून में पहला योगा पार्क का लोकार्पण
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून के शहीद दुर्गामल्ल योगा पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद दुर्गा मल्ल एवं संतला देवी इस क्षेत्र का ही नहीं बल्कि राज्य एवम देश का गौरव है। इस योगा पार्क के बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों को योगा एवं एक्यूप्रेशर ट्रैक मिलने से स्वास्थ लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगाई है। हम किसी भी स्थिति में विकास को अवरुद्ध नहीं होने देंगे। हमें केंद्र से मुजफ्फरनगर-देवबंद-रुड़की रेलवे ट्रैक की सहमति मिल गयी है। हम राज्य में हेलीपैड्स का विकास कर रहे हैं ताकि यहां के दूरस्थ क्षेत्रों में भी आसानी से आवागमन हो सके। ये हैलीपैड्स आपदा एवं मेडिकल इमरजैंसी में भी काम आएंगे। सीमांत क्षेत्र होने के कारण यह सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने में सफल हुए हैं। अगले 2-3 सालों में हम इस प्रोजेक्ट को राज्य में लांच कर देंगे। इस प्रोजेक्ट से लोगों को भी फायदा होगा, वह प्लास्टिक जमा करके बेच सकते हैं। हम चाह...