Posts

Showing posts from March 18, 2020

पदोन्नति पर आरक्षण की हटी रोक,पदोन्नति प्रक्रिया होगी शुरू

Image
देहरादून– जनरल ओबीसी कर्मचारियों की  15 दिन तक चली हड़ताल आज  शासनादेश के बाद समाप्त हो गई है। जहां त्रिवेंद्र सरकार को आज 3 वर्ष पूरे हुए हैं। अपने तीन वर्ष के कार्यकाल के बारे में त्रिवेंद्र रावत ने अपनी पत्रकार वार्ता में बताया था। उसी के तुरंत बाद जनरल ओबीसी कर्मचारियों की मांग को सही मानते हुए उन्होंने इस पर निर्णय लिया और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए समाप्त किया।वहीं अब पदोन्नति पर आरक्षण पर लगी रोक हटा ली गई हैं। अब पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू होगी। बुधवार को शासन के द्वारा पदोन्नति पर लगी रोक को हटा दिया गया है। अब पदोन्नति को प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह  के द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार राज्याधीन सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक उद्यमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं में पदोन्नति में स्थगन सम्बन्धी शासनादेश संख्या 297 व 11 सितम्बर 2019 को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए शासनादेश संख्या 902 व 5 सितम्बर 2012 के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। 

सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम होम का आदेश

Image
देहरादून –कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए एहतियात के तौर पर उत्तराखंड सरकार ने उठाए कदम कोरोना वायरस  का यह  दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर रहा हैं। जिसको लेकर एहतियातन उत्तराखंड में भी  एहतियात के तौर पर मुख्य सचिव उत्तराखंड उत्पल कुमार सिंह ने जारी किए गए आदेश में 19  से 25 मार्च तक सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने भी प्राइवेट संस्थान और संस्थाओं को आदेश जारी किया है कि वह भी अपने कर्मचारियों से घर से ही हो सके तो काम करवाएं। सभी विभाग के कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम लेकिन इस आदेश से रहेंगे ये बाहर पुलिस, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, बिजली विभाग के कर्मचारियों को छोड़कर वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी 25 मार्च तक यह आदेश रहेगा प्रभावी।

आइसोलेशन वार्ड के बाहर मुस्तेद खड़े एस डी आर एफ

देहरादून–दून हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड के बाहर मुस्तेद एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस के जवान।