Posts

Showing posts from October 11, 2019

मां अनसूया देवी की देवरायात्रा ने केदारनाथ में ध्याणियों को दिया आशीर्वाद

Image
गुप्तकाशी –संतानदायिनी मां अनसूया देवी की देवरायात्रा  का 8 अक्टूबर मंगलवार विजय दशमी को शुभारंभ हुआ था। यह देवरायात्रा 45 वर्ष के अंतराल के बाद शुरू हुई है।सर्व प्रथम  माता अनसूया सिरोली गांव में प्रवास के बाद कल गौरीकुंड पहुंची तथा मां गौरामाई से मिली। तत्पश्चात  बाबा केदारनाथ धाम पहुंची, आज माता की डोली  केदारनाथ में दर्शन पूजा के पश्चात भक्तों को आशीर्वाद देते हुए  वापस फाटा  पहुंची, जहां माता की उत्सव डोली का  स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। माता ने भक्तों की कुशलक्षेम मालूम की।आज रात्रि विश्राम गुप्तकाशी में हैं। कल डोली  गुप्तकाशी से ओंकारेश्वर मंदिर  उखीमठ होते हुए मंडल रात्रि विश्राम को पहुंचेगी। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि 13 अक्टूबर को माता की उत्सव डोली बद्रीनाथ भगवान के दर्शन के लिए पहुंचेगी। बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर  बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह द्वारा डोली की अगवानी एवं स्वागत किया जायेगा। मंदिर समिति द्...

बेटी तो जग की जननी है, रक्षा इसकी करनी है

Image
देहरादून – ‘‘बेटी तो जग की जननी है, हमें रक्षा अब इसकी करनी है’’ अभिव्यक्ति के साथ अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं बाल विकास व महिला कल्याण विभाग की संयुक्त पहल से जन जागरूकता रैली का स्थानीय पवैलियन मैदान से मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की छात्राएं, नर्सिंग, स्काउट गाईड, एनसीसी छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुई यह जनजागरूकता रैली  पवैलियन मैदान से एस्लेहाॅल, गांधी पार्क व इन्दिरा मार्केट होते हुए वापस पवैलियन मैदान पंहुची। कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी ने बालिका शिक्षा एवं समाज ने उनके अधिकारों को लेकर चर्चा की। उन्होंने जनजागरूकता रैली रवानगी से पूर्व उपस्थित  सभी जनों को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत संकल्प पत्र का पाठन करवाया। जनजागरूकता रैली में छात्राओं द्वारा बालिका शिक्षा, भू्रण हत्या पर रोक, पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न पर रोक, भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छता, लिंग भेद जैसे सन्देशों के...

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा हुई शुरू

Image
उत्तर प्रदेश–गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए नियमित हवाई सेवा प्रारम्भ कर दी गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिन्डन एयरपोर्ट पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में हिन्डन- पिथौरागढ़ -हिन्डन हवाई सेवा का औपचारिक  शुभारम्भ किया। हेरिटेज एविएशन कम्पनी का 9-सीटर विमान, सप्ताह में 6 दिन (गुरूवार को छोड़कर) उड़ान भरेगा। प्रतिदिन पिथौरागढ़ से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर विमान 12.30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा। जबकि हिंडन एयरपोर्ट से अपराह्न 1 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 2 बजे विमान पिथौरागढ़ पहुंचेगा। गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इससे प्रदेश के पिथौरागढ़ के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर से देश की राजधानी तक पहुंचने में समय की काफी बचत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली से पिथौरागढ़ तक सड़क मार्ग से जाने में काफी समय लगता था, जो मंहगा भी था। इस हवाई सेवा के शुरू होने से जहां लोगों के समय की बचत होगी, वहीं आर्थिक दृष्टि से भी लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़, सीम...