मां अनसूया देवी की देवरायात्रा ने केदारनाथ में ध्याणियों को दिया आशीर्वाद
गुप्तकाशी –संतानदायिनी मां अनसूया देवी की देवरायात्रा का 8 अक्टूबर मंगलवार विजय दशमी को शुभारंभ हुआ था। यह देवरायात्रा 45 वर्ष के अंतराल के बाद शुरू हुई है।सर्व प्रथम माता अनसूया सिरोली गांव में प्रवास के बाद कल गौरीकुंड पहुंची तथा मां गौरामाई से मिली। तत्पश्चात बाबा केदारनाथ धाम पहुंची, आज माता की डोली केदारनाथ में दर्शन पूजा के पश्चात भक्तों को आशीर्वाद देते हुए वापस फाटा पहुंची, जहां माता की उत्सव डोली का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। माता ने भक्तों की कुशलक्षेम मालूम की।आज रात्रि विश्राम गुप्तकाशी में हैं। कल डोली गुप्तकाशी से ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ होते हुए मंडल रात्रि विश्राम को पहुंचेगी। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि 13 अक्टूबर को माता की उत्सव डोली बद्रीनाथ भगवान के दर्शन के लिए पहुंचेगी। बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह द्वारा डोली की अगवानी एवं स्वागत किया जायेगा। मंदिर समिति द्...