Posts

Showing posts from August 22, 2022

डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक

Image
उत्तरकाशी – डी डी एम ओ उत्तरकाशी ने एसडीआरएफ को सूचना दी गयी की  डोडी ताल मार्ग पर एक विदेशी यात्री लापता है और सर्चिंग को एस  डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है। सूचना पर 20 अगस्त 22 को एस डीआर एफ पोस्ट उजेली से रेस्क्यू टीम आरक्षी शक्ति रमोला के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मीलों का सफर पैदल चलकर एस डी आर एफ टीम पहले मांझी व उसके उपरांत डोडी ताल तक पहुंची। टीम द्वारा लापता की तलाश के लिए गहन "सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन" चलाया गया। चार दिनों तक लगातार चले इस आपरेशन में एसडीआरएफ टीम द्वारा जंगल, झाड़ी,गदेरों में गहनता से सर्चिंग की गई व  पुनः अपनी कार्यदक्षता को सिद्ध करते हुए आज 23 अगस्त 22 को लापता विदेशी नागरिक राजीव राव पुत्र कुन्नापरेडी पाण्डूरंगा राव उम्र 62 जो अमेरिकन सिटिजनशिप को डोडीताल ट्रैक से  ढूंढ निकाला गया। वह रास्ता भटक जाने के कारण विपरीत दिशा में चले गए थे, एसडीआरएफ टीम  द्वारा उन्हें  भैरव मंदिर से आगे उड़ कोटि गाड़ की चोटी से सकुशल रेस्क्यू किया गया है।टीम द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर उत्तरकाशी लाया जा रहा है।गौरतलब है कि  17 अगस्त 22 को गणेशपुर से बास

डॉग स्क्वाड की मदद से आपदा में लापता लोगों की जा रही सर्चिंग

Image
 देहरादून – भेसवाड़ा में आपदा के दौरान लापता लोगों की सर्चिंग के लिये एस डी आर एफ "डॉग स्क्वाड" ने सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। क्षतिग्रस्त मकान व मलबे में दबे मानव को सूंघ कर खोज निकालने की क्षमता रखने वाले इस खोजी दस्ते से सर्च ऑपरेशन को गति मिलेगी।         उपरोक्त के अतिरिक्त एस डी आर एफ के निम्न सर्च ऑपरेशन गतिमान है। इसमें उप निरीक्षक सचिन रावत  के नेतृत्व में फ्लड टीम ढालवाला  द्वारा सोडा सरौली क्षेत्र में सॉन्ग नदी में आपदा के दौरान लापता लोगों की  सर्चिंग की जा रही है।इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में एस डी आर एफ टीम द्वारा सरखेत में लापता लोगों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है। हेड कांस्टेबल पंकज घिल्डियाल के नेतृत्व में  एस डी आर एफ टीम द्वारा ग्वाड़ गांव में लापता व्यक्तियों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है। हेड कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह के एस डी आर एफ टीम द्वारा कुमालड़ा चौकी से 2 km आगे ,शिल्ली में लापता एक महिला की सर्चिंग की जा रही है।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 मसूरी –  सरिता काल्पनिक नाम ने थाना मसूरी पर प्रार्थना पत्र दिया गया। उसने आरोप लगाये  कि आरोपी आदित्य पुत्र मुकेश निवासी उमरी बड़ी थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उसकी 16 वर्षीय पुत्री सोनम काल्पनिक नाम को  19 अगस्त 22 को मसूरी लेकर आया था। तथा उसके साथ मसूरी स्थित एक होटल के कमरे में दुष्कर्म किया। प्रार्थना पत्र के आधार  पर मसूरी पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 58/2022 धारा 376 भारतीय दंड विधान तथा 3/4 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया। आरोपी की गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक मसूरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की गई। गठित टीम  इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन की जानकारी की तो आरोपी अपने गांव में उमरी बड़ी बिजनौर में होना पाया गया । जिस पर थाना मसूरी से गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी अदित्य उर्फ नन्नू पुत्र मुकेश सिंह निवासी उमरी बड़ी थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 19 वर्ष के घर पर दबिश दी तथा आरोपी को उसके घर उमरी बड़ी बिजनौर से देर रात गिरफ्तार किया गया कर लिया गया ।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग

Image
भोपाल –  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र के सहयोग से पर्वतीय क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण हेतु एक विशेष अभियान प्रारम्भ किये जाने और राज्यों के मध्य संसाधनों के आवंटन में इको सिस्टम सेवाओं को महत्ता दिये जाने और केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय संसाधनों के आवंटन में फ्लोटिंग पॉपुलेशन को ध्यान में रखे  जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में एक सशक्त वेदर फोरकास्टिंग सिस्टम, डॉप्लर रडार से युक्त अवस्थापना तंत्र के लिये सहयोग किये जाने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की आगामी बैठक देवभूमि उत्तराखण्ड में आयोजित करने का भी अनुरोध किया।मुख्यमंत्री  धामी ने राज्य के विकास में मिल रहे केंद्र सरकार के सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में श्री केदारपुरी का पुनर्निर्माण, पावन बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान एवं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर

पौड़ी के एसडीएम पर कार्यवाही ना होने पर कांग्रेस का मौन उपवास

Image
  देहरादून – पौड़ी के एसडीएम पर कार्यवाही ना होने के विरोध में 1 घंटे के सांकेतिक उपवास पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस ने रखा मौन उपवास उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई नेता, कार्यकर्ता गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे किया सांकेतिक मौन उपवास  पर बैठे हुए हैं।