Posts

Showing posts from August 24, 2023

शराब पीकर हुड़दंग करते इंस्टीट्यूट के दो छात्रों सहित 04 को

Image
प्रेमनगर – प्रेमनगर पुलिस  ने शराब पीकर हुड़दंग करते हुए स्थानीय इंस्टीट्यूट  के 02 छात्रो सहित 04 को किया गिरफ्तार।थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु अलग अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाकर हुडदंग करते हुए 04 युवकों को अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधि0 एवं मो0वा0 अधि0 के तहत  गिरफ्तार किया गया है । युवकों द्वारा पूछताछ में बताया कि 02 छात्र स्थनीय  इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत हैं व 02 युवक प्राईवेट नौकरी करते हैं तथा दोनों वाहनों को मो0वा0 अधि0 के अन्तर्गत सीज किया गया है । हुडदंग करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों/ वाहनों  के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।  आयुष जोशी पुत्र मोहन चन्द जोशी उम्र 21 वर्ष निवासी खत्री पी0जी0 प्रेमनगर मूल पता तल्ला गोरखपुर कालाढूंगी रोड थाना हीरा जनपद हल्द्वानी,आदित्य शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा उम्र 24 वर्ष लक्ष्मणपुर डाक पत्थर रोड, विकासनगर, धाराअन्तर्गत धारा 81 पु0अधि।आय़ुष आनन्द पुत्र अविनाश आनन्द उम्र 20 वर्ष निवासी खत्री पी0जी...

कोषागार के रिकॉर्ड रूम से चोरी हुए दस्तावेजों के साथ दो महिला गिरफ्तार

Image
देहरादून  –  प्रशांत शर्मा लेख कर अधिष्ठान कोषागार दून ने थाना कोतवाली पर एक प्रा0 पत्र दिया गया कि सवरिया देवी निवासी 494 गोविंदगढ़ के कार्यालय में आकर सूचित किया गया कि सुबह लगभग 4 से 5 बजे के मध्य कुछ कबाड चुनने वाली ने कोषागार परिसर में स्थित रिकॉर्ड रूम के एक कक्ष का ताला तोड़कर प्रांतीय आय से संबंधित चालानो के कुछ बोरे कट्टे चुरा लिए गए  है, जिस पर थाना  कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 360/2023 धारा 380/454/411 भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 विजय प्रताप राही के सुपुर्द की गयी।    घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई और मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया ।  पुराने  चोरों का सत्यापन करते हुये घटनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त  के घटनास्थल पर आने व घटना करने के पश्चात जाने के महत्वपूर्ण सुराग मिले जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर आज सायं में...