Posts

Showing posts from February 4, 2022

एस डी आर एफ ने बर्फ़बारी में फंसी पोलिंग पार्टी -देखिए वीडियो में

Image
अल्मोड़ा –  उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं वहीं पोलिंग पार्टियां भी दूरस्थ क्षेत्रों को रवाना हो रही हैं। और पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है।  शुक्रवार की रात को जनपद नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा द्वारा एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि शहर फाटक में भारी बर्फबारी के कारण कुछ पोलिंग पार्टियां फंस गई है, जिन्हें निकालने के लिए एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते हीएस डी आर एफ   रेस्क्यू टीम  इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई। रात के घनघोर अंधेरे व भारी बर्फबारी में  रात विषम परिस्थितियों से जूझते हुए आज प्रातः एस डी आर एफ  टीम पोलिंग पार्टियों  तक पहुंच पाई व  उन्हें सुरक्षित निकालकर अल्मोड़ा पहुँचाया गया, रास्ते मे अनेक स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध होने की दशा में  एस डी आर एफ जवानों द्वारा साहस का परिचय देते हुए अवरुद्ध मार्ग को सुचारू किया गया व पोलिंग पार्टीयों के साथ साथ राह में फँसे हुए  अन्य लोगो को भी सकुशल अल्मोड़ा पहुँ

भाजपा नेताओं द्वारा हरीश रावत की फोटो के साथ छेड़-छाड़ करने पर.......

Image
देहरादून –कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र  कुमार के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की फेस बुक व टिवटर पर भाजपा नेताओं द्वारा छबि धूमिल का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि  3 फरवरी, 22 को भाजपा नेता तेजेन्द्र बग्गा द्वारा अपनी सोशल मीडिया के टिवटर हैंण्डल एवं फेसबुक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत एवं अन्य नेताओं के फोटो के साथ छेड़-छाड़ कर न केवल आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन किया अपितु राज्य के सामाजिक सौहार्द को बिगाडने तथा हमारे नेताओं की छबि को धूमिल करने का प्रयास किया है। तेजेन्द्र बग्गा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्टों से कुत्सित भावना से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास भी किया है। इस तरह के कुत्सित प्रयास से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष की छबि को धूमिल किया जा रहा है जो कि चुनाव आचार संहिता की धारा के साथ-साथ

मतदाता जागरूकता मौसम कैसा भी हो मतदान करेगा

Image
देहरादून – विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफलपूर्वक करने को ईवीएम एवं वीवीपैट का द्वितीय रेण्डमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पे्रक्षक सिगी थाॅमस वैद्ययान, सुधा देवी, जयवीर सिंह आर्य, रेनू दुग्गल एवं किरन बी जावेरी, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। जनपद की समस्त 10 विधानसभाओं के 1886 बूथों को ईवीएम एवं वीवीपैट के द्वितीय रेण्डमाइजेशन में 2370 सीयू(कन्ट्रोल यूनिट) 2705 बीयू(बैलेट यूनिट) एवं 2875 वीवीपैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षको एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के सम्मुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित में हुए।  द्वितीय ईवीएम एवं वीवीपैट रेण्डमाइजेशन में चकराता विधानसभा क्षेत्र में 230 बूथों के लिए 341 सीयू, 341 बीयू एवं 414 वीवीपैट, विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में 142 बूथों के लिए  171 सीयू, 171 बीयू एवं 211 वीवीपैट, सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में 212 बूथों के लिए 253 सीयू, 253 बीयू, एवं 311 वीवीपैट, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 2