Posts

Showing posts from September 9, 2023

पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
देहरादून –  थाना डोईवाला पर मोचिको शूज कम्पनी लालतप्पड मे कार्य करने वाली महिला शिकायतकर्ता  ने  प्रा0पत्र दिया कि वह मोचिको कम्पनी लालतप्पड मे कार्य करती है, शिकायतकर्ता अपने निजि कार्य के कारण कल मोचिको कम्पनी मे काम पर नही जा पायी, इस वजह से शिकायतकर्ता ने मोचिको कम्पनी मे कार्य करने वाले अपने सीनियर आसिफ नाम के लडके को छुट्टी के सम्बन्ध मे फोन किया, जिस पर आसिफ ने शिकायतकर्ता को बताया कि वह उसको छुट्टी दिये जाने के सम्बन्ध मे अपने सीनियर से बात कर लेगा। उसके उपरान्त शिकायतकर्ता को मोचिको कम्पनी से फोन आया कि आप आज कार्य पर नही आये। जिस कारण शिकायतकर्ता द्वारा पुनः उक्त सन्दर्भ मे आसिफ से फोन से बात की तो आसिफ ने कहा कि तुम्हारी छुट्टी के सम्बन्ध मे  सिनीयर से बात करता हूँ और उसे मोचिको फैक्ट्री गेट पर बुलाया। पीडिता जैसे ही वहाँ पहुँची तो आसिफ द्वारा कम्पनी के गेट पर बात करते हुए पीडिता/आवेदिका का मोबाईल लेकर उसे अपने पीछे-पीछे बुलाकर मोचिको कम्पनी के पास ही स्थित अपने कमरे मे ले जाकर पीडिता/आवेदिका से मार-पीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर जबरन शारीरिक सम्बन...

तीन शातिरों ने किया घर में 5 लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ

Image
देहरादून – थाना पटेलनगर पर पीड़िता बीना चड्ढा पत्नी जोगिन्दर पाल चड्ढा निवासी 239 पूर्वी पटेलनगर रामलीला मैदान के सामने कोतवाली पटेलनगर  ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 08 सितंबर को सुबह लगभग 11.00 बजे मैं और मेरे पति जोगिन्दर पाल चट्टा अपने निवास जो कि 239 पटेल नगर पूर्वी रामलीला मैदान के सामने अपने घर पर मौजूद थे। एक व्यक्ति चढ़ा का पता पूछते हुए हमारे घर आया । उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताया बोला कि उसकी ऋषिकेश में दो दुकाने है और किराए पर दे रखी है। वह अपने भाई की शादी के लिए कुछ सोने के जेवरात खरीदने आया है, वह भी कनाडा में में परमनेन्ट रेसिडेन्ट है और उनके बेटे को जानता है और वह आभूषणों के डिज़ाइन अपनी माता को दिखाना चाहता है। माता बाहर से आ रही है उनको आप देखो ऐसा कहकर मेरे पति उनको ढूँढने बाहर चले गए। मैने अपने जेवर और सोने की दो चैन 02 अंगूठी एवं दो कडे जो कि 72.5 ग्राम वजन के थे उसे दिखाए और उसने यह कहा कि माता पीछे आ रही है उनको भी दिखाना है तब तक आप शुगर फ्री चाय बना दीजिए। मैं चाय बनाने किचन में चली गई और वह व्यक्ति इतनी देर में सारे सोन...