Posts

Showing posts from December 31, 2017

महिला सहकारी बैंक संचालन महिलाओं के हाथ में और खाता केवल महिलाओं का

Image
हल्द्वानी- सहकारिता विभाग एवं सहकारी बैक के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित भव्य किसान मेले में मुख्यमंत्री के अलावा सहकारिता मंत्री डा0 धनसिंह रावत, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, सांसद  भगत सिह कोश्यारी एवं विधायक  बशीधर भगत, दीवान सिह बिष्ट,  नवीन चन्द्र दुम्का,  संजीव आर्य,  रामसिह कैडा ने भी किसानो को चैक प्रदान किये। एमबी इन्टर कालेज मे आयोजित भव्य समारोह में उपस्थित किसानो एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को दो प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख का ऋण किसानो के लिए बतौर संजीवनी कार्य करेंगा। प्रदेश सरकार की किसानो के हित में संचालित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत जिला नैनीताल के 12391 किसानो को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 28 करोड 80 लाख के ऋण के चैक वितरित किये। उन्होने कहा कि खेती के अलावा खेती से सम्बन्धित अन्य व्यवसाय अपनाने से किसानो की आय में आशातीत वृद्वि होना लाजमी है। किसानो को चाहिए कि वह इस धनराशि से मौनपालन, मछली, भेड, बकरी, कुककुट पालन के साथ ही पुष्प उत्पादन, मशरूम, बेमौसमी सब

महिलाओं के लिये मुख्य चौराहों पर सुखद सेवा नववर्ष की पूर्व संध्या पर

Image
 देहरादून-  यातायात निदेशालय द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक अनोखी पहल “ सुखद ” सेवा शुरू की    यह पहल राज्य में प्रथम एवं संभवतः देश में प्रथम बार प्रयोग किया जा रहा है । देहरादून में नये साल के आगमन के उपलक्ष्य में यातायात निदेशालय द्वारा शहर क्षेत्र में मुख्य चौराहों व पर्यटन स्थलों के पास कार और विक्रम की व्यवस्था की जा रही है। जिसका उपयोग महिलाओं युवतियों की सुविधा के लिये किया जायेगा।  सभी वाहन चालकों को  केवल खुराना, निदेशक यातायात उत्तराखण्ड के द्वारा अच्छी तरह से ब्रीफ कर दिया गया है  कि वे इस प्रयोग में अपना सबसे अच्छा प्रर्दशन करेंगें साफ वस्त्र पहनकर व सभ्य भाषा का इस्तेमाल करते हुये इस प्रयोग को सफल बनायेगें इस प्रयोग में 50 वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है । सुखद प्रोग्राम के तहत महिलाओं हेतु देहरादून में बिन्दाल,एफआरआई,गढीकैन्ट ,घण्टाघर ,जाखन ,डायवर्जन, ओरिएण्ट चौक ,दून क्लब ,सर्वे चौक ,दिलाराम चौक , आराघर ,रिस्पना , धर्मपुर ,एमकेपी,बल्लीवाला ,सहस्त्रधारा क्रासिंग ,आई0टी पार्क ,पुलिया न0 6, जोगीवाला चौक ,कारगी चौक ,प्रिन्स चौक ,आईएसबीटी ,निरंजनपुर मण्डी आदि स्थानो

लाखों रुपये के नकली दिलबाग के साथ दो गिरफ्तार

Image
देहरादून- मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0  रिधिम अग्रवाल को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगो द्वारा देहरादून में नकली खाद्य पदार्थो की अवैध तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 एवं पुलिस उपाधीक्षक कैलाश पवांर के पर्यवेक्षण एवं एस0टी0एफ0 के निरीक्षक सन्दीप नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठित की गई। गठित टीम द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में निगरानी एवं तकनीकी विशलेषण किया गया। टीम द्वारा लगातार निगरानी के पश्चात् के  अन्तर्राज्यीय गैंग के दो अभियुक्तों  मोहम्मद आरिफ पुत्र आबिद हुसैन निवासी सी-13, मस्जिद के पास, टर्नर रोड़, देहरादून मूल निवासी- बेहट रोड़, बालाजी धाम के सामने चौधरी विहार, सहारनपुर , मोहित कुमार पुत्र विनय कुमार निवासी 13, टर्नर रोड़, देहरादून मूल निवासी-2961, शिव कॉलोनी, गली न0-01, करनाल हरियाणा को ई-13, टर्नर रोड क्लेमेन्टाउन से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रुपये के दिलबाग गुटखा,  जर्द