गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड के लिए ढोल दमाऊ की होगी प्रस्तुति
देहरादून--10 अगस्त को हरिद्वार में गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड के लिए " ढोल दमाऊ " की प्रस्तुति होगी जिसमे सम्पूर्ण उत्तराखंड से 1500 ढोल वादक भाग लेंगे।05 अगस्त से 10 अगस्त 2017 तक यह कार्यक्रर्म चलेगा,जिसमे बाजीगरों का रजिस्ट्रेशन 03 तारिख तक ही होगा ।इसमें बाजीगरों को रहने खाने एवम् आने जाने का खर्चा सरकार द्वारा किया जायेगा व प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय एवम् प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा दिया जायेगा इस के लिए सभी प्रतिभगी को अपना आधार कार्ड,बैंक पास बुक की काफी व फोन नंबर देना होगा तथा 5 अगस्त को सभी बाजीगरों को देहरादून आना है। जहाँ पर सभी बाजीगरों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा तत्पश्चात 10 अगस्त को यह ऐतिहासिक कार्यक्रम हरिद्वार में होगा।उत्तराखंड के ढोल वाद्धको के लिये अपनी कला को प्रस्तुत करने का इस से सुनहरा अवसर कही नही मिलेगा। आने वाले समय में यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति के संवर्धन में मील का पत्थर भी साबित होगा। आप सभी पठकों से करबद्ध निवेदन है कि इस ख़बर को उत्तराखंड व देश में रह रहे ढोल वादकों ...