Posts

Showing posts from July 30, 2017

गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड के लिए ढोल दमाऊ की होगी प्रस्तुति

Image
देहरादून--10 अगस्त को हरिद्वार में  गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड के लिए " ढोल दमाऊ " की प्रस्तुति होगी जिसमे सम्पूर्ण उत्तराखंड से 1500 ढोल वादक भाग लेंगे।05 अगस्त से 10 अगस्त  2017 तक यह कार्यक्रर्म चलेगा,जिसमे बाजीगरों का  रजिस्ट्रेशन 03 तारिख तक ही होगा ।इसमें बाजीगरों को रहने खाने एवम् आने जाने का खर्चा सरकार द्वारा किया जायेगा व प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय  एवम्  प्रमाण पत्र  मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा दिया जायेगा इस के लिए सभी प्रतिभगी को अपना आधार कार्ड,बैंक पास बुक की काफी व फोन नंबर देना होगा तथा 5 अगस्त को सभी बाजीगरों को देहरादून आना है। जहाँ पर सभी बाजीगरों  को चार दिवसीय  प्रशिक्षण दिया जायेगा तत्पश्चात 10 अगस्त को यह ऐतिहासिक कार्यक्रम हरिद्वार में होगा।उत्तराखंड के ढोल वाद्धको के लिये अपनी  कला को प्रस्तुत करने का इस से सुनहरा अवसर कही नही मिलेगा। आने वाले समय में यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति के संवर्धन में मील का पत्थर भी साबित होगा। आप सभी पठकों से करबद्ध निवेदन है कि इस ख़बर को उत्तराखंड व देश में रह रहे  ढोल वादकों  ...

आपका स्वप्न हम मिलकर पूर्ण करेंगे --दिवाकर भट्ट

Image
उतराखंड राज्य आंदोलन के प्रथम अग्रणी नेताओं में से एक वेद उनियाल ने  सुबह इस संसार से विदा ले ली। अभी हाल ही मे वह बीमारी के कारण दो बार सूर्या हस्पताल मे भर्ती हुए थे ।वह काफी समय से अर्थराइटिस से संबंधित गंभीर बीमारी से पीड़ित है पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी ,उत्तराखंड आंदोलन  के प्रणेता रहे  वेद उनियाल 1994 में शुरू हुऐ उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय आंदोलनकारी रहेे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य आंदोलनकारी  वेद उनियाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।  राज्य आन्दोलनकारी मंच  ने  सभी राज्य आंदोलनकारियों की ओर से श्रद्धांजली अर्पित  की  । वही यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहां है कि आपका स्वप्न हम मिलकर पूर्ण करेंगे वेद उनियाल मेरे आत्मीय साथी वेद उनियाल  के देहांत की खबर से मैं पथरा सा गया, उनकी तपस्या और त्याग से आंदोलनकारी सदस्य गणों और यूकेडी का मार्गदर्शन हो...

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने आश्रम में रहने वाले बच्चों के साथ सुनी ‘‘मन की बात’’

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट  के साथ  आश्रम में रहने वाली        महिलाओं तथा बच्चों  ने  रेडियो पर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के  34 में भाग  ‘‘मन की बात’’ को सुना  । प्रधानमंत्री ने मन की बात में गरीबी हटाने और गरीबों के बारे में सोचने की अपील की , ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने बीच जमीनपर बैठ कर उनके साथ रेडियो सुनते देख आश्रम के बच्चों को बहुत हर्ष हुआ। मुख्यमंत्री ने आश्रम की   बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया और बाद में सबके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। पिछले कई वर्षों से ही उक्त संस्था से जुडे़ हुए है। वर्तमान में अपना घर संस्था द्वारा 42 बच्चों एवं महिलाओं को आश्रय दिया गया है तथा  इनके भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा एवं पुर्नवास के लिए संस्था कार्य कर रही है। आश्रम में रहने वाले बच्चो तथा  महिलाओं के साथ ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम सुनने के पश्चात मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने उपस्थित महिलाओं तथा बच्चों  के साथ बातचीत भी की और उन्हें अल्पाहार के पैकेट भी ...