मरचूला के पास हाईटेंशन लाइन के टूटने से बस सवार 2 लोगों की मौत
सुबह गौलीखाल से रामनगर जा रही यूजर्स की बस न. Uk12-4887 मरचूला के पास हाईटेंशन लाइन के टूटने से बस सवार 2 लोगों की मौके पर मौत। हो गई जिसमें एक पुरुष और एक महिला की मौत हुई है।
मृतक गांव डुंगरा और भण्डार के बताए जा रहे हैं।
मृतकों को रामनगर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
बिजली विभाग की इतनी बडी लापरवाही समाने आई है मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती थी। ड्राइव की सूझ बूझ से अन्य यात्रियों को सकुशल बचाया गया।
मृतक गांव डुंगरा और भण्डार के बताए जा रहे हैं।
मृतकों को रामनगर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
बिजली विभाग की इतनी बडी लापरवाही समाने आई है मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती थी। ड्राइव की सूझ बूझ से अन्य यात्रियों को सकुशल बचाया गया।
Comments
Post a Comment