Posts

Showing posts from August 16, 2018

गंगा आरती में अटल जी की याद में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी

Image
ऋषिकेश- बहुमुखी प्रतिभा के धनी कद्दावर नेता स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित की आज की परमार्थ गंगा आरती। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेजी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने उनके साथ बिताये लम्हों को याद करते हुये कहा कि ’’धर्म, जाति और सम्प्रदाय से उपर उठकर जीने वाले थे अटल जी। वे अटल थे, सबल थे और निर्बलों का बल थे, वे जिससे भी मिलते थे सहजता से उसके हृदय को छू लेते थे। अटल जी लोकसभा में हो या जन सभाओं में हो उनकी वाणी, उनकी विद्वता और उनकी नम्रता की त्रिवेणी समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को छू लेती थी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को भारत रत्न मिलने से पूर्व और भारत रत्न मिलने के पश्चात वे एक ऐसे रत्न थे जो भारत माता के माथे पर बिन्दी की तरह चमकते रहेंगे और पूरे विश्व को समरसता, सद्भाव, सहजता और सरलता की दिशा देते रहेगे।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि मुझे उनके साथ बिताये हुये कई यादगार क्षण याद आते है जब 1998 में यूनाईटेड नेशन में अ...

टैक्सी में लगी आग

Image
देहरादून- रायपुर थाना को  सूचना मिली कि सौंग नदी  के किनारे टैक्सी में आग लग गयी है । उपरोक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल व फायर सर्विस के जवान मय दमकल वाहनों के मौके पर पँहुचे। मौके पर पुलिस व फायर सर्विस द्वारा वाहन इंडिका  संख्या Uk07 TA 8955 पर लगी आग को बुझाया गया। जिसमें उक्त वाहन के ड्राइवर ने वाहन  से समय रहते बाहर निकल अपनी जान बचाई। उपरोक्त घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुयी।आग लगने के कारणों की जानकारी की जा रही है।