Posts

Showing posts from April 28, 2022

पशुलोक बैराज में पूर्व से लापता चल रहे युवक का शव मिला

Image
 ऋषिकेश – चौकी ढालवाला से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज, ऋषिकेश में एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  एसडीआरएफ टीम के कुशल डीप डाइवर ओम प्रकाश को रोप के माध्यम से  बैराज के नीचे उतरा गया व उक्त शव को चैनल गेट से  बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस  को सुपुर्द किया।मृतक राहुल पुत्र  परमानंद उम्र 27 वर्ष निवासी मेंहदी गंज पटना बिहार है, जो कि 24 अप्रैल 22 को अपने परिजनों के साथ सच्चा धाम तपोवन में नहाते समय डूब गया था। जिसकी पहचान उनके परिजनों द्वारा की गई है। एसडीआरएफ टीम में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर, ओमप्रकाश, किशोर कुमार, लक्ष्मण सिंह, पैरामिडिक्स अमित कुमार व सूरज कुमार शामिल रहे।

भाजयूमो ने इस मिथक को तोड़ा कि सत्ताधारी दल दोबारा प्रदेश में सरकार नहीं बनाती - रेखा आर्य

Image
 देहरादून – प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खेल व युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य  ने आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा (उत्तराखंड एडिशन) में प्रतिभाग किया । यह यात्रा 28 अप्रैल से 1 मई 22 तक प्रदेश के 13 जिलों में चलेगी ।कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आये पदाधिकारियों को मंत्री रेखा आर्य ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देव भूमि ,सैनिक भूमि व देवी की भूमि में आपका स्वागत है उन्होंने देशभर से आये भाजयूमो के पदाशिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजयुमो उत्तराखंड ने इस मिथक को तोड़ा है कि प्रदेश में सत्ताधारी दल की दोबारा सरकार नहीं बनती है और ये सब भाजपा के सुशासन के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम भाजयूमो ने किया है और प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनी है।   रेखा आक ने कहा कि सरकार ने जीरो टॉलरेन्स, जीरो भ्रष्टाचार व जीरो घोटाला के साथ ये कार्यकाल चलाकर प्रदेश का विकास करेगी और उन्हें उम्मीद है कि भाजयूमो इस संदेश को भी जन जन तक पहुंचाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि जब भाजयूमो की सुशाशन यात्रा प्रदेश के 13 जनपदों में जाएगी तो देखेगी की यहां की महिलाएं विषम भौगौलिक परिस्