Posts

Showing posts from August 17, 2023

व्यक्ति खाई में गिरा हुई मौत

Image
 उत्तरकाशी-- थाना बड़कोट ने एस डी आर एफ को सूचना दी की ग्राम नगान क्षेत्र में एक व्यक्ति खाई में गिर गया है और रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार रेस्क्यू उपकरणों के साथ  घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर रोप के माध्यम से लगभग 150 मीटर नीचे  गहरी खाई में उतरकर उस व्यक्ति सुदामा 65 वर्ष उत्तरकाशी तक पहुंच बनाई। दुर्भाग्यवश व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस0डी0आर0एफ टीम ने उस मृत व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर की मदद से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर  स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ये व्यक्ति सड़क किनारे चल रहा था व अचानक व्यक्ति अपना संतुलन खोने के कारण  अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।    

शराब पीकर हुड़दंग करते तीन छात्र UPES एंव एक छात्र UIT को पकड़ा

Image
 देहरादून – प्रेम नगर के निकट थानाध्यक्ष ने हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए अलग - अलग टीमे गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीम ने स्टेन्जा हॉस्टल के बाहर पौंधा सड़क  में सरेआम शराब पीकर हडुदंग करते हुये चार छात्रों को अन्तर्गत  धारा 151 /107/116 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया है।   छात्रों द्वारा पूछताछ कर बताया कि तीन छात्र UPES विधौली के छात्र है एंव एक UIT केहरी गांव देहरादून का छात्र है । राहुल गुप्ता पुत्र अनिल कुमार नि0 म0न0 877 सेक्टर 17 पानीपत हरियाणा उम्र 27 वर्ष हाल पता स्टेन्जा हॉस्टल पौंधा थाना प्रेम नगर देहरादून । एंव छात्र UIT,आर्यन अग्रवाल पुत्र विकास अग्रवाल उम्र 23 वर्ष नि0 फेस 2 मोतीपुरम मेरठ उत्तरप्रदेश हाल छात्र UPES विधौली थाना प्रेमनगर देहरादून। रकूल सैनी पुत्र रविन्द्र कुमार सैनी उम्र 22 वर्ष नि0 11 इन्द्रा कालोनी रामपुरमोर अम्बाला रोड़ हरियाणा । छात्र UPES विधौली थाना प्रेमनगर देहरादून।पराक्रम मित्तल पुत्र प्रवीण मित्तल उम्र 22 वर्ष म0न0 56 गली न0 3 एल्डिको सोशाइटी पानीपत हरियाणा हाल इस्टेन्जा हॉस्टल  पौंधा प्रेमनगर...

लक्ष्मण झूला में पूर्व में लापता लोगों में एक का शव मिला दो की तलाश

Image
 ऋषिकेश- ऋषिकेश में  लक्ष्मणझूला के पास एक कार ‌सोमवार के दिन बरसाती नाले की चपेट में आने से बह गई थी, जिसमें 04 लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति तो बमुश्किल बाहर निकल आया परन्तु उसकी पत्नी व दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए थे। उसी दिन से एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर लगातार गहन सर्च किया जा रहा था जिसमें सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूर मलबे में दबे हुए एक बालिका का शव बरामद किया गया था। आज  17 अगस्त को एस डी आर एफ  घटना में लापता एक महिला व बच्चे की सर्चिंग को वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से सर्चिंग कार्यों में विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता(श्वान दल)को घटनास्थल पर भेजा गया है जिनके द्वारा आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है। वाहन में सवार लोगों में गोपाल शर्मा, 42 वर्ष (घायल),रीना शर्मा, 38 वर्ष (लापता),तेजस्विनी, 13 वर्ष (शव बरामद),शुभम, 10 वर्ष (लापता) ये सभी लक्ष्मणझूला निवासी थे, तथा बापू ग्राम, ऋषिकेश से लक्ष्मण झूला की ओर जा रहे थे।