चारधाम यात्रा के लिए आए 26 श्रद्धालुओं की मौत चार घायल
उत्तरकाशी - मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से आए चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं की दर्दनाक हुई मौत। रविवार की सांय थाना बड़कोट के डामटा से 04 किमी आगे रिखाउखड्ड के पास एक यात्री बस (UK 04 PA1541) अनियंत्रित होने से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है, जिसमें 30 लोगों के सवार होने की संभावना बताई गई। घटना की सूचना मिलते ही सर्वप्रथम डामटा व बड़कोट में व्यवस्थापित एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। बस में चालक व परिचालक सहित 30 लोग सवार थे जो कि मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा को आये हुए थे। बस में सवार यात्रियों में 14 महिलाएं थी। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद पुलिस, फायर सर्विस व स्थानीय बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन गतिमान रखा।एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा स्वयं इस घटना पर नजर रखे हुए थे व आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे थे। रात्रि करीब 2:30 बजे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ व अन्य बचाव इकाइयों द्व...