Posts

Showing posts from June 5, 2022

चारधाम यात्रा के लिए आए 26 श्रद्धालुओं की मौत चार घायल

Image
 उत्तरकाशी -  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से आए चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं की दर्दनाक हुई मौत। रविवार की सांय थाना बड़कोट के डामटा से 04 किमी आगे रिखाउखड्ड के पास एक यात्री बस (UK 04 PA1541) अनियंत्रित होने से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है, जिसमें 30 लोगों के सवार होने की संभावना बताई गई। घटना की सूचना मिलते ही सर्वप्रथम डामटा व बड़कोट में व्यवस्थापित एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। बस में चालक व परिचालक सहित 30 लोग सवार थे जो कि मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा को आये हुए थे। बस में सवार यात्रियों में 14 महिलाएं थी।  एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद पुलिस, फायर सर्विस व स्थानीय बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन गतिमान रखा।एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा स्वयं इस घटना पर नजर रखे हुए थे व आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे थे। रात्रि करीब 2:30 बजे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ व अन्य बचाव इकाइयों द्व...

मध्य प्रदेश से आए यात्रियों की बस खाई में गिरी 25 की मौत

Image
 उत्तरकाशी - थाना बड़कोट ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि थाना पुरोला क्षेत्र अंतर्गत डामटा से 04 km आगे रिखाऊँ खड्ड के पास एक मध्य प्रदेश से आए यात्री यमुनोत्री के दर्शनों के लिए जा रहे थे की यात्रियों की बस खाई में गिर गयी है। जिसमे 28 से 30 लोगों की होने की संभावना है। जो की 150 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ  टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम के बैकअप में उजेली, मोरी,चकराता व सहस्रधारा पोस्ट से भी टीमों को  घटनास्थल के लिए रवाना किया गया  है।एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है। यात्री वाहन संख्या UK- 4-1541  दुर्घटना हुआ है। वाहन में लगभग 28_30 लोग बताए जा रहे है।  खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ ने 25 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को पांच लाख ₹ की सहायता व घायलों को 50-50 हजार ₹ की सहायता प्रदान की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों को एक लाख ₹ का मुआवजा और घायलों क...

सप्त ऋषि परमार्थ घाट में डूबने से गुजरात के युवक की हुई मौत

Image
 हरिद्वार -  कल रात में एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी सप्त ऋषि द्वारा बताया कि एक व्यक्ति सप्त ऋषि परमार्थ घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गया है। जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम  तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पहुंचने पर पता चला कि ये 20 लोगों का दल गुजरात से हरिद्वार घूमने के लिए आया था। जिसमे से एक युवक सप्त ऋषि परमार्थ घाट पर स्नान करने चला गया।घाट पर गंगा नदी के पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण युवक गहरे पानी में डूब गया एस डी आर एफ की टीम ने उस युवक को खोजने के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया  परंतु गहन सर्चिंग के उपरांत लापता युवक का कोई सुराग नही मिल पाया।आज रविवार 05 जून को एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम ने पुनः घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्चिंग के दौरान  एसडीआरएफ टीम के कुशल डीप डाइवर अनूप सिंह को पानी की गहराई में भेजा गया। गहन सर्चिंग के उपरांत 15 फीट की गहराई से उस युवक  कलपेश पुत्र नरसी भाई उम्र 20 वर...