Posts

Showing posts from May 18, 2023

केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र का श्रद्धालु घोड़े से गिरकर हुए चोटिल

Image
केदारनाथ – उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को देश भर से श्रद्धालु दर्शनों के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुगम व सुरक्षित यात्रा को एस डी आर एफ टीमों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त रहकर यात्रियों को सकुशल यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। इसी क्रम में कल  रात श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़ापडाव के पास एक श्रद्धालु के घोड़े से गिरकर पैर फ्रेक्चर होने की सूचना एस डी आर एफ को प्राप्त हुई।  सूचना पर एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रमेश बिकाबारी, उम्र 55 वर्ष, जलगांव महाराष्ट्र को स्ट्रैचर के माध्यम से विवेकानंद हॉस्पिटल पहुँचाकर भर्ती कराया गया।

जमीन के फर्जी काग़ज़ बना 4.50 करोड़ की धोखाधड़ी कर दी

Image
 देहरादून – अशोक अग्रवाल निवासी लक्ष्मण झूला ने थाना क्लेमेंनटाउन पर लिखित तहरीर दी की उनके परिचित विजय कुमार गुप्ता एवं राधावल्लभ गुप्ता को भटनागर एवं वर्मा ने क्लेमनटाउन में मुख्य सहारनपुर रोड पर एक जमीन दिखाई और बताया कि यह जमीन बिक्री के लिए है और काफी फायदे का सौदा है। दोनों व्यक्तियों ने यह भी बताया कि जमीन डील / विक्रय हम करा देगे इसलिए जमीन की डील 11.50 करोड़ में तय की तथा 01 दिसंबर 22 को ₹25 लाख बयाने के रूप में समीर कामयाब के खाते में ट्रांसफर किए गए और ₹ 5 लाख नगद दिए गए क्योंकि रोहित पांडे ने बताया गया था कि यह संपत्ति फातिमा बेगम के नाम है और समीर कामयाब फातिमा का बेटा है, डील तय होने के बाद समीर कामयाब व अन्य लोगो ने हमें जमीन दिखाने ले गए, वहाँ जमीन का मुआयना कराते समय उन्होने जमीन की रजिस्ट्री के लिए फोटो खिंचवाई, जिसके बाद वह सभी लोग हमें वकील सहगल के पास उनके चेंबर में ले गए। वकील ने हमें जमीन से संबंधित सभी कागज दिखाएं और बताया कि कागज सब सही है, आप जमीन खरीद लो, फिर हमने इन सभी लोगों पर विश्वास करके 14 फरवरी 23 को रजिस्ट्री टाइप करवाई और 15 फरवरी को समीर क...