Posts

Showing posts from November 6, 2019

तृतीय केदार तुंगनाथ की गद्दीस्थल मक्कूमठ में अब शीतकालीन पूजा होंगी

Image
 उखीमठ–तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए  बुधवार 6 नवंबर प्रात: 11.30 बजे  बंद हो गये थे। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। कल चल विग्रह डोली  शीतकालीन गद्दी स्थल चोपता पहुची थी। गुरुवार प्रात: प्रथम पड़ाव  चोपता से द्वितीय पड़ाव भनकुन को प्रस्थान  किया और डोली शुक्रवार 8 नवंबर शीतकालीन  गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंचेगी।   मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इसी के साथ भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजायें भी शुरू हो जायेंगी। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर  समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री,मठापति रामप्रसाद मैठाणी,  मंदिर समिति  पूर्व सदस्य शिवसिंह रावत, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान। प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, विक्रम रावत,राज शेखर लिंग, बलबीर नेगी, देवानंद गैरोला, प्रेमसिंह, पुजारी विजय भारत मैठाणी, सुबोध मैठाणी आदि मौजूद रहे।जारी प्रेस  बयान में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल सहित उपाध्यक्ष अशोक खत्री एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोक...

महिला सम्मेलन में झंगोरा लड्डू का स्वाद चखा

Image
श्रीनगर– मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य स्थापना सप्ताह के अंतर्गत श्रीनगर में महिला सम्मेलन में प्रतिभाग किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, जागर गायिका  बसंती बिष्ट, अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने भी प्रतिभाग किया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाकि हमें बालिकाओं को स्वतंत्रता देनी होगी। उनकी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा। संकोच, जीवन की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। बेटियों को संकोच नहीं करना चाहिए। जब संकोच दूर होगा तभी प्रगति होगी। मुख्यमंत्री ने कन्या भ्रूण हत्या को बहुत बड़ा पाप बताते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य में बालिका लिंगानुपात में काफी सुधार आया है।संकोच को दूर करके बेटियां जीवन में प्रगति कर सकती है। कन्या भ्रुण हत्या सबसे बड़ा पाप, पिछले दो वर्षों में राज्य में बालिका लिंगानुपात में काफी सुधार। सोलर और पिरूल पावर प्रोजेक्ट से बदलेगी पहाड़ की तस्वीर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 62 ग्रोथ सेंटरों को मंजूरी दी है। ये ग्रामीण...

भाजपा उम्मीदवार चंद्रा पंत ने नामांकन दाख़िल किया

Image
पिथौरागढ़ –पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार चंद्रा पंत ने आज अपना नामांकन दाख़िल किया।सादगी से दाख़िल नामांकन के समय उनके साथ सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, भूपेष पंत , गीता पंत कैलाश पंत  किरन बिष्ट मालदार मौजूद थे।     इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता एक जुलूस के रूप में नामांकन के लिए रवाना हुए। इसमें सांसद अजय टम्टा चुनाव संयोजक व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल, राजू भण्डारी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत शामिल थे ।