Posts

Showing posts from November 19, 2020

अंबेडकर पार्क पर निशुल्क कोरोना का टेस्ट

Image
देहरादून – घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क पर जिला प्रशासन के द्वारा  पिछले दो-तीन दिनों से निशुल्क कोरोना का टेस्ट किया जा रहा हैं। जिसमें  पुलिस  और स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता है और जो भी लोग बिना मास्क के वहां से गुजर रहे हैं। उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है इसी कड़ी में काफी लोगों का कोविड टेस्ट किया जिसमें कुछ लोग तो टेस्ट ना करने के पुलिस को अजीब अजीब से तथ्य दे रहे थे। कि हमारा तो पहले भी कोविड टेस्ट हो चुका हैं। और जो बिना मासिक के पाया जा रहा था और कोरोना टेस्ट नहीं करा रहा था उसका ₹200 का चालान हाथों-हाथ वहीं पर किया जा रहा था।  चेकिंग के दौरान सिपाही ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो एक बैग में कुछ जूतों के सैंपल लिए आया हुआ था और पूछताछ करने पर उसने कहा मैं आगरा से आया हूं और यहां पर दुकानों में सैंपल दिखाने के लिए  तब पुलिसकर्मी ने उससे उसकी आईडी मांगी तो उसके पास किसी भी प्रकार का पहचान पत्र नहीं था और  उसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस की सिपाही  ने उसे चीता के हवाले कर दिया। उस व्यक्ति ने जिसे वह सैंपल दिखाने आया था उसे फोन करके बुलाया और सिपाही ने उसस...

रायपुर में छठ पर्व मनाने की तैयारी शुरू

Image
 देहरादून – दून में भी छठ पर्व मनाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। वहीं  अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कल एक आदेश जारी कर सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा प्रतिबंध किया गया था। किंतु आज रायपुर थाना अंतर्गत रायपुर चौक शिव मंदिर से आ गए मालदेवता रोड के किनारे नहर पर छठ पूजा की तैयारियां हो रही हैं। इसी तैयारी में छोटी-छोटी मंडे बनाई गई जिसमें महिलाएं बैठकर पूजा करती हैं। 

श्री बदरीधाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
 चमोली – श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज ठीक अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर  कार्तिक शुक्ल पंचमी  उत्तराषाढा नक्षत्र  अभिजीत मुहूर्त में शीतकाल ये लिए विधि-विधान से बंद हो गये है।इस अवसर पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। कपाट बंद होने के मौके पर मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था दानी दाताओं ने भंडारे भी आयोजित किये। सारे बदरीनाथ धाम में अभी बर्फ जमी हुई है तथा मौसम सर्द बना है।सेना बैंड की सुमधुर लहरियों के बीच तीर्थ यात्रियों ने जय बद्री विशाल के उदघोष किये। आज ब्रह्म मुहुर्त में प्रात:4.30 बजे मंदिर खुला  पूजा संपन्न हुई नित्य भोग के पश्चात 12.30 बजे शांयकालीन आरती शुरू हुई इसके पश्चात मां लक्ष्मी पूजन शुरू हुआ और अपराह्न 1 बजे शयन आरती संपन्न हो गयी।इसके पश्चात रावल  ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा द्वारा कपाट बंद  की प्रक्रिया शुरू की गयी। माणा ग्राम से महिला मंगल द्वारा बुना गया घृत कंबल भगवान बद्रीविशाल को ओढ़ाया गया।  लक्ष्मी माता  के मंदिर में आगमन होते ही श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी सभा मंडप होते मंदिर प्रांगण में पहुं...