तेज बारिश टूटा पुल, सर खेत में फटा बादल
देहरादून – शुक्रवार के दिन शाम से ही देहरादून में लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके कारण रायपुर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से आ आगे वाला पुल टूटा। तो वही मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सरखेत के प्रधान पति ने दूरभाष पर ली सूचना दी की रात लगभग 1:00 बजे सर खेत के समीप बादल फटने के कारण बादल नदी एवं kuwa khala मैं अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में 5-6 मकानों की बहने की सूचना एनडीआरएफ को दी एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तथा ग्राम Bheswad में 02 मकानों के मलवे से क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई हैI साथ ही कुछ पशुओं के बहने की सूचना भी प्राप्त हुई हैI उक्त घटना में किसी जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई हैI