Posts

Showing posts from August 19, 2022

तेज बारिश टूटा पुल, सर खेत में फटा बादल

Image
 देहरादून – शुक्रवार के दिन शाम से ही देहरादून में लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके कारण रायपुर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से आ आगे वाला पुल टूटा।  तो वही मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सरखेत के प्रधान पति ने दूरभाष पर ली सूचना दी की रात लगभग 1:00 बजे सर खेत के समीप बादल फटने के कारण बादल नदी एवं kuwa khala मैं अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में 5-6 मकानों की बहने की सूचना एनडीआरएफ को दी एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तथा ग्राम Bheswad में 02 मकानों के मलवे से क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई हैI साथ ही कुछ पशुओं के बहने की सूचना भी प्राप्त हुई हैI उक्त घटना में किसी जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई हैI

खाई में गिरी पिकअप चालक घायल

Image
 चकराता – स्थानीय व्यक्ति ने एस डी आर एफ  टीम को सूचना दी की चकराता के जाड़ी स्थान पर पिकअप वाहन खाई में गिर गया। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम,रेस्क्यू उपकरण के साथ ,मुख्य आरक्षी भरत रावत के हमराह तत्काल  घटना स्थल कलिये रवाना हुई। घटनास्थल पहुँचकर देखा गया की पिकअप वाहन दुर्घटग्रस्त होकर खाई में गिरा हुआ है। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने तत्काल वाहन तक पहुँचने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया । एस डी आर एफ  टीम द्वारा लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई  और वाहन से घायल चालक मेघ बहादुर छेत्री, उम्र- 35 वर्ष को  स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से  खाई से बाहर लाया गया व प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।