Posts

Showing posts from January 1, 2018

परमार्थ निकेतन में अभिनेता अनिल कपूर और डेविड धवन ने की गंगा आरती

Image
ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन में वर्ष 2018 के शुभागमन पर विविध आध्यात्मिक एवं पर्यावरण सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन किया ।नूतन वर्ष के अवसर पर हिन्दी फिल्म जगत के प्रसिद्ध  अभिनेता अनिल कपूर  और फिल्म निदेशक डेविड धवन  ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में सहभाग किया।प्रसिद्ध अभिनेता  अनिल कपूर  एवं निदेशक  डेविड धवन  ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती  से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने उनका ध्यान पर्यावरण एवं घटते जल की ओर आकर्षित करते हुये कहा कि सिनेमा के माध्यम से समाज मेेें जागरूकता का संदेश भी प्रसारित होना चाहिये जिससे स्वच्छ सोच, स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती  के पावन सानिध्य में नव वर्ष के स्वागत हेतु विश्व के कई देशों से विदेशी सैलानियों का जमावड़ा परमार्थ निकेतन में लगा हुआ है। देशी-विदेशी सैलानियों ने आज प्रातःकाल  नन्दिनी त्रिपाठी  द्वारा सम्पादित योग एवं आसन की कक्षा में सहभ...

प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को महिलाओं के लिये सुखद सेवा को शुरु किया

Image
देहरादून- 31 दिसम्बर, 2017 की रात में हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की रीति पर इस बार यातायात निदेशालय द्वारा रात्रि के समय महिलाओं को बिना किसी भय के उनके गन्तव्य स्थान निःशुल्क छोड़ने हेतु शहर के विभिन्न चौराहों पर कुल 51 वाहनों को लगाया गया। 31 दिसम्बर, 2017 रात्रि 8.00 बजे से 1 जनवरी, 2018 की प्रातः 01.00 बजे तक शहर में 32 महिलाओं को उनके निवास स्थान तक यातायात निदेशालय के ’’सुखद’’ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत लगाये गये वाहनों से छुड़वाया गया। ’’सुखद’’ पहल के अन्तर्गत डायल 100 नम्बर के अतिरिक्त यातायात निदेशालय द्वारा अन्य फोन नम्बर भी उपलब्ध कराये गये थे, जिन पर बड़ी संख्या में महिलाओं की काल प्राप्त हुई काल मिलने के तुरन्त बाद महिलाओें को Pick & drop किया गया। यातायात व्यवस्था हेतु नियुक्त कर्मचारियों द्वारा शहर क्षेत्र में जाम की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होने दी गई।जिन महिलाओं को उनके गन्तव्य स्थल तक छोड़ा गया उनसे फीडबैक प्राप्त किये गये यातायात निदेशक द्वारा बताया गया कि महिलाओं द्वारा ’’सुखद’’ प्रोजेक्ट की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुये भविष्य में इसे जारी रखने की अपील की गयी। निद...

मोबाईल गुम होने की सूचना इस नम्बर 9456591502 पर दें।

Image
देहरादून-  आम जनमानस के मोबाईल फोन खोने/गुम होने की बढ़ती शिकायतो के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मोबाईल रिकवरी सैल का एक माह पूर्व गठन किया गया है। जिसमें उत्तराखण्ड के निवासीगण अपने मोबाईल फोन खोने/गुम होने की सूचना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मोबाईल रिकवरी सैल में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। विगत एक माह में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के मोबाईल रिकवरी सैल को उत्तराखण्ड व अन्य राज्यो से काफी अधिक शिकायते प्राप्त हुयी। मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा पुलिस के अत्याधुनिक तकनीको का प्रयोग करते हुये वर्तमान तक कुल 41 मोबाईल फोन बरामद किये गये है। उक्त बरामद फोन को उनके मोबाईल धारको को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशन में सुपूर्द किया गया । उक्त मोबाईल रिकवरी सैल का अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ एवं पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मारुत साह, साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया,कानि0 मनोज बेनीवाल,कानि0 पवन कुमा...