परमार्थ निकेतन में अभिनेता अनिल कपूर और डेविड धवन ने की गंगा आरती
ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन में वर्ष 2018 के शुभागमन पर विविध आध्यात्मिक एवं पर्यावरण सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन किया ।नूतन वर्ष के अवसर पर हिन्दी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निदेशक डेविड धवन ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में सहभाग किया।प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर एवं निदेशक डेविड धवन ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने उनका ध्यान पर्यावरण एवं घटते जल की ओर आकर्षित करते हुये कहा कि सिनेमा के माध्यम से समाज मेेें जागरूकता का संदेश भी प्रसारित होना चाहिये जिससे स्वच्छ सोच, स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती के पावन सानिध्य में नव वर्ष के स्वागत हेतु विश्व के कई देशों से विदेशी सैलानियों का जमावड़ा परमार्थ निकेतन में लगा हुआ है। देशी-विदेशी सैलानियों ने आज प्रातःकाल नन्दिनी त्रिपाठी द्वारा सम्पादित योग एवं आसन की कक्षा में सहभ...