Posts

Showing posts from May 3, 2018

गढ़वाल कुमाऊं के बीच चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन -रेल मंत्री

Image
नई दिल्ली -राज्यसभा के लिए उत्तराखंड से निर्वाचित हुए सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने गढ़वाल कुमाऊं के मध्य चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन  की राज्य की जनता को सौगात दी केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से उक्त विषय को लेकर भेंट की। मंत्रीरेल मंत्री ने तत्काल सहमति देते हुवे कहा कि शीघ्र यह सेवा प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने कहा वे अपने मंत्रालय के अधिकारियों से ट्रेन के देहरादून से काठगोदाम के बीच के स्टॉपेज, ट्रेन के समय आदि की चर्चा करेंगे। लंबे समय से गढ़वाल और कुमाऊं के बीच दिन में चलने वाली और पुनः लौटने वाली एक चेयर कार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। क्योंकि कुमाऊं मंडल के नागरिकों को निरंतर विभिन्न कामों से राजधानी देहरादून आना होता है और उसी तरह गढ़वाल मंडल से नागरिकों और सरकार के प्रतिनिधियों को निरंतर राज्य के हाईकोर्ट नैनीताल जाना होता है। अभी तक मात्र शाम की रेल सेवा देहरादून से काठगोदाम और काठगोदाम से देहरादून के लिए उपलब्ध थी।उक्त मांग को लेकर सांसद बलूनी ने रेल मंत्री से भेंट कर आज इस संबंध में सहमति प्राप्त की। मंत्री शी...

बैठक में खच्चरों को गुनगुने पानी से नहलाने की सलाह

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सचिवालय में ली गई.  बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चार धाम यात्रा तथा  टिहरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया गया. चारधाम यात्रा मार्ग पर अवस्थित ATM केंद्रों पर कैश की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, पैदल मार्ग में पेयजल, चिकित्सा तथा शौचालय आदि का उचित प्रबंध करने के अतिरिक्त बरसात में संभावित कीचड़ तथा अस्वच्छता आदि की समस्या से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके अतिरिक्त इस यात्रा में एक मोबाइल एप्लीकेशन संचालित करने की योजना को भी मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दे दी गई. बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित रहे.  पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग टिहरी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से करेगा. इसमें एरो स्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स, लैंड एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि साहसिक गतिविधियों के अतिरिक्त लाइट एंड साउंड शो, वाटर स्क्रीन पर लेजर शो आदि का भी आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को उत्तराखंड की ग्रामीण संस्...

जल की एक-एक बूँद लिया संकल्प

Image
ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन के पावन गंगा तट पर समाज में सुख शांति एवं सभी प्राणिमात्र के कल्याण की कामना के लिये आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आज समापन हुआ इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न शहरों से आये भक्तों को जल की एक-एक बूँद बचाने का संकल्प कराया।श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जागृति आश्रम, खामगांव, महाराष्ट्र के तत्वाधान में किया गया। आज कथा का समापन पावन गंगा तट पर यज्ञ, विशाल भण्डारा और कथा की याद में तथा अपने पूवजों की स्मृति एवं सम्मान में कम से कम ग्यारह पौधे का रोपण एवं जल की एक-एक बूँद को बचाने के संकल्प के साथ हुआ। श्रीमद्भागवत कथा के विधिवत समापन के पश्चात भक्तों का दल चार धाम यात्रा के लिये परमार्थ निकेतन से विदा हुआ। पूना, महाराष्ट्र एवं अन्य आस-पास के क्षेत्रोें से आये भक्तों ने बताया की वहां का पूरा क्षेत्र जल की कमी से जूझ रहा है। वहाँ पर माताओं-बहनों को कई जगह तो काफी दूर से पानी ढोना पड़ता है। उन्होने कहा कि इस स्वर्गाश्रम क्षेत्र...