Posts

Showing posts from May 2, 2023

श्रीकेदारनाथ धाम में श्रद्धालु का ऑक्सीजन लेवल हुआ कम

Image
श्रीकेदारनाथ –  श्रीकेदारनाथ धाम में तैनात एस डी आर एफ को सूचना मिली कि  एक श्रद्धालु के अस्वस्थ होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका स्वास्थ्य और अधिक गंभीर होने के कारण तत्काल हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। उन्हें तत्काल हेलीपैड पहुँचाया जाना अत्यंत आवश्यक है।इस सूचना पर  हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। अस्पताल में व्यक्ति आकाश सिंह पुत्र शंकर सिंह, निवासी- प्रयागराज, उत्तरप्रदेश को, जिनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो रहा था को 02 ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ स्ट्रैचर के माध्यम से एस डी आर एफ टीम उस नीचे लाए। रास्ते में आते हुए ऑक्सीजन का एक पोर्टेबल सिलिंडर पूरी तरह खत्म गया। दूसरे की भी जल्द ही खत्म होने की स्थिति को देखते हुए  रेस्क्यू टीम के जवान आरक्षी हिमांशु नेगी द्वारा सूझ-बूझ और तत्परता दिखाते हुए भागकर 400 मीटर की दूरी से ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर पुनः हेली के टेकऑफ करने से पूर्व ही भागते हुए अस्वस्थ श्रद्धालु को उपलब्ध कराया गया। आरक्षी हिमांशु नेगी द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित ...

बैंक खातों में धोखाधडी कर लोगों के रुपए हड़प्पन वाला बैंक कर्मी गिरफ्तार

Image
देहरादून –  यूनियन बैंक शाखा प्रबन्धक नगर निगम देहरादून ने कोतवाली नगर पर पर मु0अ0स0 163/2023 धारा 409/420/120बी भादवि बनाम निशांत सडाना पुत्र स्व0 सुरेन्द्र कुमार सडाना निवासी प्लैट 801 -सी ब्लाक 8वीं मंजील पशुपति हाईट्स थाना नेहरु कालोनी देहरादून के विरुद्ध केस पंजीकृत कराया गया,  जिसके अनुसार अभियुक्त निशांत सडाना वर्ष 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबन्धक के पद तैनात था।इस दौरान उसके द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए बैंक में एक महिला खाता धारक के 40 लाख रू0 के फिक्स डिपाजिट को धोखाधडी कर अपनी पत्नी व अन्य खातों में ट्रांसफर करते हुए। धनराशि का गबन किया गया। अभियोग की विवेचना के दौरान अभियुक्त निशांत सडाना उपरोक्त के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर विवेचक उप निरीक्षक नवीन जुराल के नेतृत्व में गठित टीम ने 01 मई 23 को अभियुक्त निशांत सडाना को कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त वर्तमान में सहायक प्रबन्धक (निलम्बित) हल्द्वानी में तैनात है। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसे आनलाइन कैसिनों तीन पत्ती खेल की लत लगने के कारण उसके द्वारा स्वंय तथा प...