Posts

Showing posts from November 19, 2021

20 क्विंटल फूलों से सजाया गया बदरीनाथ मंदिर

Image
 चमोली – भगवान बदरीविशाल  की पंच पूजाओं के अंतर्गत आज  मां लक्ष्मी जी की पूजा तथा उन्हें श्री बदरीनाथ मंदिर आने की प्रार्थना की गयी।रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने  मां लक्ष्मी माता को स्त्रेण भेष में  बुलावा भेजा। कल 18 नवंबर को खडग पुस्तक पूजन हुआ तथा शीतकाल एवं आचार्यगण तथा सुनील तिवारी, राजेन्द्र चौहान, भूपेंद्र रावत, संजय भट्ट, कृपाल सनवाल, हरीश जोशी सहित तीर्थयात्री  मौजूद रहे। आज बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मंदिर पहुंचे। कपाट बंद होने के अवसर  मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा हैं।   उल्लेखनीय है कि  विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत पंच पूजाओं के पहले दिन 16 नवंबर को  प्रात: से श्री गणेश जी की पूजाएं तथा शाम को गणेश जी के कपाट  शीतकाल हेतु बंद हो गये 17 नवंबर को श्री आदि केदारेश्वर भगवान के कपाट बंद हुए। कल 18 नवंबर को खडग पुस्तक  पूजन हुआ। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए शनिवार को बंद हो जायेंगे। आज शुक्रवार के दिन 2768 तीर्थ यात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये है। आज तक श्री बदरीनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 191