Posts

Showing posts from December 17, 2017

21 किमी की हाफ मैराथन देहरादून के सुरेश कुमार ने जीती

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन रेसकोर्स में महिला सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा आयोजित हाफ मैराथन के विजेताओं का पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा देश के अनेक राज्यों से छात्र-छात्राओं, आईएएस, आईपीएस एवं महिलाओं ने इस दौड़ में प्रतिभाग कर महिला सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के संदेश देने का सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए सबको व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी होगी।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना समाज के सर्वांगीण विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के 03 जिलों में बाल लिंगानुपात अभी भी कम है,जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि इन  जिलों में बाल लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए जनजागरूकता एवं बेटी बचाओ के संदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। इन 03 जिलों के लिंगानुपात को 02 साल में ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए