Posts

Showing posts from February 20, 2021

झील क्षेत्र में क्यू डी ए सिस्टम से सवेंदनशील इलाके में रखी जा सकेगी नजर

Image
चमोली – एस डी आर एफ ने क्यू डी ए ( quick deployable antenna)  सिस्टम को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू .एस. डी. एम.ए. उत्तराखंड के निर्देशानुसार रेणी गाँव से ऊपर हिमालयी क्षेत्र में स्थित जलभराव क्षेत्र में हवाई मार्ग से सुरक्षित भेजा गया।झील क्षेत्र में 10 वैज्ञानिक और एस डी आर एफ  के 7 कर्मियों का एक दल झील में कार्य कर रहा हैैं। जिनका मूल उद्देश्य झील से उत्पन्न खतरे का आकलन करना तथा आकलन के पश्चात इसका निराकरण को तकनीकी परामर्श दिया जाना हैं।   ( quick deployable antenna) क्यू डी एएक प्रकार से  नो सिंगल  एरिया  से  संचार स्थापित  करने की  महत्तम  ओर नवीनतम टेक्नोलॉजी है इस प्रणाली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डेटा को भेजने के लिए 1.2mtr QDA (V SAT )एंटीना टर्मिनलों और 1.2mtr स्टेटिक ( V-SAT very small aperture terminal) एंटीना टर्मिनल  का उपयोग होता हैं। यह विभिन्न वीसैट टर्मिनल के साथ उपग्रह आधारित संचार स्थापित करने में मदद करता हैं।वॉयस और वीडियो संचार को दूरस्थ से दूरस्थ वीसैट टर्मिनलों तक संप्रेषित किया जाता है।1.2 मीटर क्यूडीए वीएसएटी एक पोर्टेबल सिस्टम है जो अलग-अलग remote ar

रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा

Image
देहरादून –अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में शनिवार को सभी जिला व शहर मुख्यालयों में मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ बनाये गए तीन काले कानूनों व रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ पार्टी  कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से पदयात्रा शुरू करते हुए गांधी पार्क होते हुए घंटाघर और घंटाघर से दर्शन लाल चौक होते हुए वापस राजीव भवन में अपनी पदयात्रा को समाप्त किया।