Posts

Showing posts from December 4, 2022

ट्रक खाई में गिरा दो घायल

Image
 टिहरी – देर रात चौकी ब्यासी ने एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि चौकी  से 200 मीटर आगे एक ट्रक खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम  आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई। ब्यासी से तीन किलोमीटर आगे घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा देखा गया कि एक ट्रक ( वाहन संख्या UK14 CA7758)सड़क से 10 मीटर नीचे गिरा था। जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे । यह दोनों  ऋषिकेश से चमोली के लिए सीमेंट ले जा रहे थे, परन्तु रास्ते में ही वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया था । एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों लोगों को तुरन्त रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया। घायलों में दीपक कुमार पुत्र महिपाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी नागनाथ पोखरी थाना - पोखरी जिला-रुद्रप्रयाग,सुनील सिंह निवासी नागनाथ पोखरी थाना - पोखरी जिला-रुद्रप्रयाग।

विपिन रावत के हत्यारोपी पति- पत्नी हुऐ गिरफ्तार

Image
देहरादून – कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत में  हुई घटना में  विपिन रावत के हत्यारोपी पति- पत्नी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त बेस बाल स्टिक व कार की पुलिस ने बरामद।25 नवम्बर 22 को वादी पंकज रावत पुत्र अब्बल सिंह रावत निवासी केदारपुर बंजारावाला थाना नेहरू कालोनी देहरादून द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गई कि उनका भाई विपिन रावत उर्फ विक्की अपने दोस्त निखिल राणा, शिवानी व आकांक्षा के साथ दून दरबार होटल निकट तहसील चौक खाना खाने आया था। जब वह लोग खाना खाकर वापस जा रहे थे। तो वहां पर वाहन संख्या 0यूके 07 डीडी 5800 में सवार दो महिलाएं व एक पुरूष आये जिनके द्वारा विपिन रावत के साथ गाली गलौच की गई जिसका विरोध करने पर उनके भाई विपिन रावत व दोस्त निखिल के साथ मारपीट की गई जिसमें विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस वादी की  तहरीर के आधार पर कोतवाली में मु0अ0सं0 557/22 धारा 323,504,506 भादवि बनाम वाहन संख्या यूके 07 डीडी 5800 में सवार 02 महिलाएं व पुरूष पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी लक्खीबाग उ0नि0 प्रवीण सैनी के द्वारा विवेचना में इस तिथि को ही डाक्...