Posts

Showing posts from October 3, 2021

राज्याधीन सेवाओं की सभी "समूहों" की समस्त परीक्षाओं पर आवेदन शुल्क मार्च तक माफ

Image
 देहरादून – राज्य की  विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों के लिए अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क न लिये जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है।कोविङ-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों में लिये जाने वाले शुल्क से अब आवेदकों को  राहत मिलेगी। आवेदकों से 31 मार्च 22 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी "समूहों" की समस्त परीक्षाओं पर आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।  

गंगा नदी मे बही तीन महिलाए खोज जारी

Image
 देहरादून –  थाना रायवाला से एस डी आर एफ टीम को सूचना मिली कि हरिपुर कला में तीन महिलाएं गंगा नदी में डूब गई हैं। इस सूचना पर ढालवाला पोस्ट से एस आई  चंदन सिंह ने रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुए।  घटनास्थल  पर पहुंचने के बाद एस डी आर एफ की टीम को स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि हरिपुरकलां स्थित गीता कुटीर घाट पर स्नान के लिये तीनों महिलाएं गई जो कि गंगा नदी में नहाते समय तेज बहाव मे बह गई।  तीनों  महिलाएं कुसुम पत्नी  राजेश निवासी उम्र 36 खानपुरकलां सोनीपत, सीमा पत्नी नरेंद्र उम्र 34 निवासी पाद्ची सोनीपत व कुमारी नेहा पुत्री सतवीर उम्र 24 निवासी गढ़ीकेसरी सोनीपत, हरियाणा की निवासी है।  एस डी आर एफ टीम द्वारा तीनों की सर्चिंग की जा रही है, अभी तक किसी का कुछ पता नही चल पाया है।