Posts

Showing posts from June 23, 2019

पिकअप गहरी खाई में गिर एक की मौत

Image
देहरादून –थाना कालसी को रात्रि दो बजे सूचना मिली कि कोटी इछाड़ी डैम  के पास एक वाहन पिकअप दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया है, जिसमे चार व्यक्ति सवार थे।इस सूचना पर थाना कालसी से उप निरीक्षक सन्दीप पंवार मय  फ़ोर्स के आवश्यक राहत एव बचाव उपकरणों के साथ घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हुए तथा 108 एम्बुलैंस एवमं फायर ब्रिगेड डाकपत्थर को मौके पर पहुंचने के लिए सूचित किया। रात्रि मे ही घटना स्थल पहुंच कर थाना कालसी पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा संयुक्त रैस्क्यू अभियान चलाया गया, रैस्क्यू रात्रि मे ही गहरी खाई मे दो व्यक्ति गौतम और अतुल को घायल अवस्था मे पडे मिले, जिनको करीब 200 मीटर गहरी खाई से संयुक्त रैस्क्यू कर बाहर निकाल कर 108 की  मदद से नजदीकी अस्पताल C.H.C कालसी भिजवाया गया। घटना के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि कल शनिवार की रात्रि 9:00 बजे चार व्यक्ति बोलेरो पिकअप मे भुटाणू मोरी उत्तरकाशी से  सवार होकर वाया त्यूणी कोटी रोड से विकासनगर के लिये चले थे। वाहन में बिजली के टावर का सामान भरा था। कोटी इछाडी डैम के पास चढाई पर वाहन ...

भारत का पाँचवा कोस्टगार्ड सेंटर दून में खुलेगा

Image
दे हरादून–  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस भर्ती सेंटर के लिए भूमि का शिलान्याश करेंगे। यह भर्ती सेंटर कुंआवाला (हर्रावाला) देहरादून में बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह ने मुलाकात कर इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र खोलने के लिए भारत सरकार का अनुमति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।   मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से उत्तराखण्ड के युवाओं को कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। कोस्टगार्ड एस.डी.आर.एफ को आपदा से राहत व बचाव के तरीकों के लिए प्रशिक्षण भी देगा। युवाओं को भी कोस्टगार्ड द्वारा आपदा से राहत व बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सैन्य प्रदेश है। सेना के विभिन्न अंगों मे उत्तराखण्ड के जवान है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को पांचवे सैन्य धाम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि देश का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती क...