Posts

Showing posts from June 12, 2023

डीडीआरएफ के जवान 11 नेपालियों का रेस्क्यू करने गए और खुद फंसे

Image
 रुद्रप्रयाग-  सोमवार की देर रात एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीमबली से लगभग 06 किमी ऊपर नेपाली मूल के 11 व्यक्ति तथा साथ ही डी डी आर एफ के 03 जवान फंसे हुए है। घटनास्थल पर नेपाली मूल के 11 लोग घास काटने के लिए अत्यधिक दुर्गम क्षेत्र में गए हुए थे, जहाँ पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण नीचे गिरने पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। इस घटना की जानकारी पर डी डी आर एफ, रुद्रप्रयाग के 03 जवान घटनास्थल के लिए रवाना हुए थे। परन्तु दुर्गम मार्ग व अंधेरा होने के कारण वे लोग भी वही फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हेंने एस डी आर एफ से संपर्क कर सहायता मांगी गईं। सूचना पर ASI प्रविंद्र धस्माना  टीम व साथ ही डी डी आर एफ के 04 जवान तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ टीम ने देर रात कड़ी मशक्कत करते हुए लिंचोली से लगभग 15-16 किमी दूर घटनास्थल पर पहुँचकर सभी फंसे हुए लोगों को आश्वस्त किया व अपने पर्यवेक्षण में वापसी के लिए नीचे लौटे।एस डी आर एफ टीम द्वारा अत्यंत दुर्गम व वैकल्पिक मार्गों से होते हुए 10 नेपाली मूल के व्यक्तियों, तीन डी डी आर...

श्रीनगर के पास i10 कार खाई में गिरी एक की मौत तीन घायल

Image
 पौड़ी- सोमवार की देर रात थाना श्रीनगर ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि भैंसकोट-ख़िरसू मार्ग पर श्रीनगर की ओर आते हुए एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी अजय बिष्ट रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।  एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक  i10 कार जिसमें 04 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी। रेस्क्यू टीम  ने बचाव अभियान चलाते हुए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात के घनघोर अंधेरे के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए 03 घायलों अंकित राणा, शशांक बहुगुणा,सुशील चौहान ग्राम बलोड़ी खिर्सू पौड़ी को निकालकर अस्पताल पहुँचाया जबकि एक व्यक्ति कौशल चमोली 38 वर्ष जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी, के शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। 

अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर वाहन चोर दस चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार

Image
देहरादून – पीड़िता कु0 रीना पुत्री कश्मीरी लाल निवासी बिधोली ने थाना प्रेमनगर में तहरीर दी की उसकी स्कूटी सं0 UK07AL2927 के चोरी होने पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 125/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात तथा वादी रोहन दास पुत्र चन्द्र दास निवासी  कोलूपानी थाना प्रेमनगर देहरादून की तहरीर वाहन सं0 UK06S 6432  के चोरी होने पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 126/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत्त किया गया था। थाना क्षेत्र में हुई लगातार वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही तथा घटना के शीघ्र खुलासे के लिए एस एस पी ने थाना प्रेमनगर में अज्ञात चोरों की तलाश तथा घटनाओं के खुलासे अलग-अलग टीमों  का गठन किया गया।गठित टीमों ने घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया जिसमें चोरी हुए वाहनों को संदिग्धों द्वारा ले जाते हुए देखा गया जिस पर गठित टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के घटना से पूर्व रैकी करने  आने व घटना के पश्चात वाहनों को ले जाने वाले मार्गों पर लगे करीब 350 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा संदिग्धों की तलाश मुखबिर ...