कांग्रेस का शहीदों के लिए कैंडल मार्च
देहरादून— उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों लोगों ने शाम कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शाम बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए जहां एक शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान और आतंकवादियों का कायरता पूर्ण कदम बताते हुए घटना की निंदा की ।प्रीतम सिंह ने कहा कि ये दुखद है किंतु चिंता का विषय भी है की आतंकवादी हमले के बारे में पूर्व सूचना एवं पूर्व अलर्ट के बावजूद इतनी बड़ी घटना को आतंकवादियों ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरी कश्मीर घाटी अशांत है। कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और दूसरी ओर सीमा पार से पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़कर हमारे देश के ऊपर हमला करता है और देश के रणबाकुरों को शहीद होना पड़ता है किंतु कोई प्रभावी क...