Posts

Showing posts from June 14, 2018

सड़क पर दौड़ेगी उत्तराखंड सरकार

Image
देहरादून--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया मनाएंगे और लगभग हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे। वही प्रदेश सरकार ने  इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन  सड़क पर दौड़ेगी और लोगों को एक संदेश देगी और योग दिवस के लिए लोगों को जागरुक करेगी इसी के लिए  16, 17 और 18 जून को रन फॉर योग का आयोजन किया जा रहा है। 16 जून को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार दौड़ लगाएगी। 21 जून को देहरादून के एफआरआई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए शासन और प्रशासन ने कमर कस ली है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन देहरादून आकर योग करेंगे। जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है।प्रधानमंत्री के आने से पहले प्रदेश में योग के लिए माहौल बनाया जाएगा। जिसके लिए 16, 17 और 18 जून को रन फॉर योग का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 16 जून को सभी मंत्री शाम साढ़े 4 बजे गांधी पार्क से दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक रन फॉर योग में हिस्सा लेंगे। 17 जून को डीजीपी के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी सुबह 7 बजे रन फॉर योग में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद 18

मानवेन्द्र आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हुऐ

Image
रुद्रप्रयाग -पिछले काफी समय से जम्मू-कश्मीर में हालात काफी नाजुक बने हुए हैं बॉर्डर पार पाकिस्तान से लगातार आतंकी घुसपैठ हो रही है अभी कल की ही बात है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए चार जवान शहीद हो गये थे, और अब आज सुबह एक दुःख भरी खबर पूरे उत्तराखंड के लिए भी आ गयी है जहाँ जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्‍तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ कविल्ठा गांव के रहने वाले मानवेन्द्र सिंह देश के लिए शहीद हो गये हैं।जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आंतकियों ने घुसपैठ कर दी थी उसके बाद बॉर्डर पर सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया था, दोनों ओर से जबरदस्त गोलियां चलनी शुरू हो गयी थी और फिर सेना को इस लड़ाई में बड़ी सफलता हाथ लगी जब रुद्रप्रयाग जिले के मानवेन्द्र और उनके साथियों ने मिलकर 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था पर साथ ही इस दौरान एक गोली जवान मानवेन्द्र को भी लग गयी जिसके बाद वो आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हो गये हैं।उनके पार्थिक शरीर को जम्मू से रुद्रप्रयाग जिले के कबिल्ठा गाँव लाया जा रहा है और उम्मीद है कि शाम तक शहीद का पार्थिक

गंगा मां को दुग्धाभिषेक कर वाजपेयी के दीर्घायु ...

Image
ऋषिकेश -पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में गंगा के पावन तट पर मां गंगा की दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की।त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा मां गंगा की दुग्धाभिषेक आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि में मां गंगा से प्रार्थना करता हूं कि देश व पार्टी के कार्यकर्ताओं को सदा अटल बिहारी वाजपेयी की छत्रछाया मिलती रहे। उन्होंने कहाकि देश के नवनिर्माण में उनका बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का कार्यकाल देश को नई दिशा देने वाला रहा। उन्होंने हमेशा लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्य किया। अब उनके कार्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाले अटल बिहारी वाजपेयी हकीकत में नैतिकता की मिसाल हैं। उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश की श्रेणी में खड़ा कर दिया। देश की एक ताकतवार राष्ट्र के रुप में पूरी दुनिया में बनी