कांग्रेसियों का राजभवन घेराव
देहरादून – बेतहाशा बढती मंहगाई, बेरोजगारी तथा आवश्यक खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जी.एस.टी. और अव्यवहारिक अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर आज प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में भारी विरोध-प्रदर्शन के साथ राजभवन का घेराव किया तथा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एकत्र हुए जहां से कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में मार्च निकालते हुए राजभवन की ओर कूच किया। घेराव के उपरान्त पुलिस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कांग्रेसजनों को गिरफतार कर पुलिस लाईन ले जाया गया। राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है। देश में प्रचण्ड बहुमत वाली भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास पर चोट करते हुए अपने इस कार्यकाल में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेण्डर एवं खाद्य पदार्थों के दामों में भारी वृद्धि की है। आज मंहगाई अपने च...