लालीगा ने आरएफ यंग चैंप्स को यूथ फ्रेंड्लीज़ के लिए आमंत्रित किया
भारत की पहली अभिजात वर्ग की आवासीय फुटबॉल अकादमी, रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स को एआईएफएफ के उच्चतम चार सितारा प्रत्यायन से सम्मानित किया गया है, उसे लालीगा द्वारा स्पेन में दो सप्ताह तक चलने वाले युवाओं के मैत्रीपूर्ण मैचों के लिए आमंत्रित किया गया है।आरएफ यंग चैंप्स शनिवार, १६ सितंबर, २०१७ को शुरू होने वाले एक अनुभवात्मक दौरे पर निकलेगी जो रिअल मैड्रिड, एटलेटिको डे मैड्रिड, वेलेंशिया, विलारियल, रायो वालेकैनो और लेगानेस जैसी लालिगा क्लब की अकादमी की टीमों के साथ प्रतिस्पर्धात्मक मैत्रीपूर्ण मैच खेलने के साथ प्रशिक्षण पर केंद्रित रहेगा।आरएफ यंग चैंप्स में अकादमी की अंडर-१२ और अंडर -१४ आयु वर्ग के ३० प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनके साथ हेड कोच मार्क वासन और उनके सहयोगी स्टाफ शामिल होंगे। आरएफ यंग चैंप्स के पास वर्तमान में नवी मुंबई में आवासीय सुविधा में ४८ प्रतिभायें हैं।१० दिवसीय यात्रा में इन ३० इंडियन यंग चैंप्स को लालिगा मैच लाइव देखने का अवसर भी उपलब्ध होगा, जिसमें एफसी बार्सिलोना और रिअल मैड्रिड जैसे कुछ प्रतिष्ठित क्लब शामिल हैं। लालिगा की यात्रा दो वर्षों में आरएफ यंग ...