Posts

Showing posts from September 16, 2017

लालीगा ने आरएफ यंग चैंप्स को यूथ फ्रेंड्लीज़ के लिए आमंत्रित किया

Image
भारत की पहली अभिजात वर्ग की आवासीय फुटबॉल अकादमी, रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स को एआईएफएफ के उच्चतम चार सितारा प्रत्यायन से सम्मानित किया गया है, उसे लालीगा द्वारा स्पेन में दो सप्ताह तक चलने वाले युवाओं के मैत्रीपूर्ण मैचों के लिए आमंत्रित किया गया है।आरएफ यंग चैंप्स शनिवार, १६ सितंबर, २०१७ को शुरू होने वाले एक अनुभवात्मक दौरे पर निकलेगी जो रिअल मैड्रिड, एटलेटिको डे मैड्रिड, वेलेंशिया, विलारियल, रायो वालेकैनो और लेगानेस जैसी लालिगा क्लब की अकादमी की टीमों के साथ प्रतिस्पर्धात्मक मैत्रीपूर्ण मैच खेलने के साथ प्रशिक्षण पर केंद्रित रहेगा।आरएफ यंग चैंप्स में अकादमी की अंडर-१२ और अंडर -१४ आयु वर्ग के ३० प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनके साथ हेड कोच मार्क वासन और उनके सहयोगी स्टाफ शामिल होंगे। आरएफ यंग चैंप्स के पास वर्तमान में नवी मुंबई में आवासीय सुविधा में ४८ प्रतिभायें हैं।१० दिवसीय यात्रा में इन ३० इंडियन यंग चैंप्स को लालिगा मैच लाइव देखने का अवसर भी उपलब्ध होगा, जिसमें एफसी बार्सिलोना और रिअल मैड्रिड जैसे कुछ प्रतिष्ठित क्लब शामिल हैं। लालिगा की यात्रा दो वर्षों में आरएफ यंग ...

किडनी रैकेट चलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Image
देहरादन - उत्तरांचल डेन्टल कॉलेज लालतप्पड के अन्दर स्थित गंगोत्री चेरिटेबिल हॉस्पिटल में अवैध रूप से किडनी निकालने वाले चार आरोपियों डॉ0 अमित कुमार, डॉ0 जीवन , नर्स सरला ,ड्राईवर प्रदीप उर्फ बिल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोतवाली डोईवाला को मिली जानकारी पर ज्ञात हआ कि एक व्यक्ति इनोवा गाड़ी से 04 व्यक्तियों को जिनकी किडनी निकाली गयी है।लेकर हरिद्वार के रास्ते दिल्ली जा रहा है। जिस पर घटना वाले दिन दि0 11/09/17 को हरिद्वार व देहरादन पुलिस ने मिलकर इनोवा सं0-  UA0TA - 5119 को सप्तऋषि चौकी हरिद्वार पर पकड लिया। जिस गाडी से एक वाहन चालक दीपक एवं 04 व्यक्ति क्रमश : 1- भावजी भाई  2- शेख ताज अली  3 - सुषामा बैनर्जी  4 - कृष्णा दास मिले, जिनमें से कृष्णा दास व शेख ताज अली की किडनी निकाली गयी थी। उनके द्वारा बताया गया कि उनको जावेद खान लेकर आया था और बताया था कि 3 लाख रूपये एक किडनी के मिलेंगें लेकिन हमें रूपये नही मिले।उक्त सम्बन्ध में दि0 11/09/17 को थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 256 /17 धारा 420 /120B / 370( i ) / 342 IPC व 18 /19 /20 मानव अंगो का प्रत्यारोपण अधिनियम 1994...

पुलिस की गिरफ्त में कातिल

Image
देहरादून-प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी को सूचना मिली की दुधली के जंगल में एक व्यक्ति की लाश पडी है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी मय फोर्स तत्काल मौक पर पहुचें तो एक व्यक्ति का शव जंगल में पत्थरों पर पडा था, जिसके सिर व जिस्म पर चोटों के काफी निशान थे। मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास करने पर मृतक की पहचान मो0 एजाज अहमद पुत्र नोशाद निवासी मोहल्ला तलवार थाना कैराना जिला शामली उ0प्र0 हाल निवासी आजाद कालोनी थाना पटेल नगर देहरादून के रूप में हुयी। मौेके पर मृतक का पंचायतनामा भरकर उसके परिजनों को सूचित किया गया। इस संबध में मृतक के मामा मो0 नफी पुत्र मो0 शमी निवासी मुज्जफरनगर हाल निवासी आजाद कालोनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना नेहरू पर मु0अ0स0 317/17 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात कायम व दर्ज कराया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी द्वारा की जा रही थी। घटना के शीघ्र व सफल निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून व क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी व एस0 ओ0 जी0 की एक सयुक्त टी...

क्न अनुसंधान संस्थान मे विश्व ओजोन दिवस मनाया

Image
देहरादून-क्न अनुसंधान संस्थान मे 16 सितम्बर को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टरो के माध्यम से ओजोन से सम्बन्धित एक प्रदर्शनी आयोजित की गई व एफ आर आई विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । इस अवसर पर संस्थान निदेशक डा० सविता ने उपास्थित लोगो को ओजोन से सम्बधित जानकारी दी। उन्होने कहा कि ओजोन के बिना पृथ्वी बिना छत के घर की तरह है ओजोन को दुष्प्रभाव से मानव जीवन को हानि होती है। त्वचा कैसंर जैसी बीमारिया भी हो सकती है। इसलिए नआने वाली पीढी को ओजोन लेयर के बारे में उचित जानकारी होनी चाहिए।इस मौके पर वन्य जीव सस्थान की डा० रुचि बडोला वैज्ञानिक जी ने ओजान लेयर के बारे मे सविस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि इस दिशा में अपना ध्यान लगाना होगा। ओजोन O 3 होता है। ओजोन को किरणे न तो अधिक होनी चाहिए और न ही कम होनी चाहिए। हमारे देश मे अभी लोगो को इसकी क्या जानकारी हैं।जिसके तीन कारण हैं, पहला सूचना की कमी , दूसरा मार्केट फेलियर व तीसरा सामंजस्य की कमी। इन तीनों की कमी को दूर करना अति आवश्यक है ज़िससे समरत प्राणी जगत पर पडने वाले दुश्प्रभाव से ब...