Posts

Showing posts from August 14, 2019

पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को पदक से अलंकृत किया

Image
देहरादून– पुलिस महानिदेशक , अनिल कुमार रतूड़ी के  द्वारा पुलिस मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी।रतूड़ी ने उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। डी जी पी रतूड़ी ने सभी पुलिस कर्मियों से   अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व लगन से निर्वहन करने का आह्वान किया। रतूड़ी ने स्वतंत्रता दिवस - 20 1 9  के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक ,  पुलिस पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए पुलिस महानिदेशक के उत्कृष्ट,  सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले अधिकारियों और    कर्मचारियों    को पदकों से अलंकृत किया। उन्होंने सभी पदक विजेताओं व उनके परिजनों को अपनी शुभकामनायें दी। अवसर पर   अशोक कुमार ,  महानिदेशक ,  अपराध एवं कानून व्यवस्था , वी.विनय.कुमार , अपर.पुलिस.महानिदेशक ,  प्रशासन  अभिसूचना एवं सुरक्षा ,   अमित सिन्हा ,  पुलिस महानिरीक्षक संचार ,   संजय गुंज्याल ,  पुलिस महानिरीक्षक पी / एम ,   ए पी अंशुमान पुलिस महा...

सात मोड़ के पास एक्सीडेंट में एक की मौत और 9 घायल

Image
 ऋषिकेश– सात मोड़ के पास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई  जिसमें उप जिलाधिकारी ऋषिकेश की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, इसमें नौ लोग घायल हुए हैं।और एक लड़की की मौत हुई, एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश तत्काल थाना हाजा पर उपस्थित पुलिस बल को साथ लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए, और वायरलेस के माध्यम से एंबुलेंस 108 को एक्सीडेंट की सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया व आसपास की चौकी से भी पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाया गया।                                        मौके पर जाकर देखा तो  दो फोर व्हीलर और एक थ्री व्हीलर का  एक्सीडेंट हुआ हैं । घायलों को तत्काल मौके पर फर्स्ट एड किट की सहायता से प्राथमिक उपचार देकर सरकारी अस्पताल को रवाना किया गया।  एंबुलेंस 108 के माध्यम से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान  युवती तनु पुत्री दिनेश, उम्र 17 वर्ष, निवासी रानीपोखरी देहरादून की मृत्यु हो गईं। मौके पर उप...

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य हित सर्वोपरि

Image
देहरादून-उत्तराखण्ड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर मुख्यमंत्री आवास में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट एवं उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिलकर  उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी  हीरा सिह बिष्ट व एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को बीसीसीआई की मान्यता मिलने से राज्य के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्रिकेट की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य हित सर्वोपरि होता है। खेल भावना यही कहती हैं। कि सफलता के लिए टीम भावना से काम किया जाए। उत्तराखण्ड को बी.सी.सी.आई. से मान्यता दिलाने के लिए तमाम राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को परे रखकर सभी ने मिलकर कोशिश की। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। आगे भी हमें इसी भावना को बनाए रखना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के खिलाड़ी और खेल प्रेमी लम्बे समय से इसका इन्तजार कर रहे थे। इससे राज्य में क्रिकेट को नया मुकाम मिलेगा। अब हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के ल...

तीन माॅडल काॅलेज , एक व्यवसायिक काॅलेज आरम्भ होगा

Image
देहरादून–उच्च शिक्षा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक की।  उत्तराखण्ड में गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं विकास के लिए तीन माॅडल काॅलेज एवं एक व्यवसायिक काॅलेज का आरम्भ होगा। इस सम्बन्ध में मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि टेण्डर सहित महत्पूर्ण औपचारिकताऐं एक माह के भीतर पूर्ण कर ली जाए।  उत्तराखण्ड के छात्रों को रोजगार युक्त एवं आधुनिक पैटर्न पर हरिद्वार ग्रामीण, किच्छा और देवीधूरा में तीन माॅडल काॅलेज एवं पौड़ी के पैठाणी में एक व्यवसायिक काॅलेज की स्थापना होगी। इसके लिए केन्द्र सरकार ने प्रत्येक माॅडल काॅलेज के लिए 12 करोड़ रूपये एवं व्यवसायिक काॅलेज के लिए 26 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।  रोजगार युक्त एवं आधुनिक पैटर्न पर व्यवसायिक काॅलेज में बी.टेक. डिग्री के अन्तर्गत, टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिटिलिटी, हाॅस्पिटल हेल्थ केयर, रिन्यूवल एनर्जी, फायर सेफ्टी, फूड प्रोसेसिंग एवं बैचलर ऑफ डिजाईनिंग के अन्तर्गत प्रोडक्ट डिजाइनिंग की शिक्षा का प्रबन्धन किया जायेगा।  माॅडल काॅलेज में रोजगार उन्नमुखी शिक्षा के ...