Posts

Showing posts from May 21, 2018

हरीश रावत ने बनाया काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल

Image
देहरादून --पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों, ट्रेड़ यूनियन, सामाजिक संस्थाओं व कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल मण्डल की एक अलग अंदाज में घोषणा की है, जिसके संरक्षक मण्डल में विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पृथ्वीपाल चौहान, सुरेन्द्र कुमार,  जोत सिंह बिष्ट व संदीप साहनी तथा संयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा व शन्ति प्रसाद भटट्, सहसंयोजक कुलबीर सिंह नेगी, संदीप पटवाल, गोदाम्बरी रावत, गीतु आर्य और विजय पाल रावत को बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने स्थानीय होटल में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो को चाय व काफल का स्वाद चखने को आमंत्रित किया था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगो ने भागीदारी की है। इस अवसर पर बोलते हुए श्री रावत ने कहा कि काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल पॉच सूत्रों पर काम करेगा, जिनमें मुख्यतः राज्य की आर्थिकी बढ़ाने वाले वृक्ष जैसे अख्रोट, चुल्लू, नीम्बू, तेज पात्र, आम्बला, तुलसी आदि, दूसरे सूत्र में रेशे वाले पौधे जैसे बास, रामबास, कण्डाली आदि का संरक्षण व आर्थिक उपयोग, तीसरा सूत्र मोटे अनाजों के व्यंजनों को बढ़ावा देना, चौथ...

कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से मुलाकात की

Image
देहरादून -प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजभवन देहरादून में  राज्यपाल डाॅ0 के0के0 पाॅल से मुलाकात कर उन्हें राज्य के लगातार हो रही किसानों की आत्महत्या एवं उनकी समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि जीवन के लिए प्राणवायु और जल के बाद तीसरे स्थान पर अन्न सर्वोपरि है। चिन्ता का विशय है कि आज सबसे अधिक उपेक्षा देश के अन्नदाता की हो रही है। किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य न मिल पाने, समय पर खाद-बीज न मिल पाने तथा बिजली व सिंचाई सुविधा की परेषानियों के कारण किसान लगातार कर्ज के बोझ से दबता जा रहा है। फसल का उचित मूल्य न मिलने से किसान बैंकों व साहूकारों से लिया गया कर्जा नहीं लौटा पा रहे हैं। प्रदेश का किसान अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर अपेक्षा कर रहा है कि केन्द्र व राज्य सरकार उनकी समस्याओं का निदान करेगी, लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में अभी तक कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसी स्थिति में देष व प्रदेश...

आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ .....

Image
देहरादून -मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई। सचिवालय में अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करेंगे। विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव सहित सचिवालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी इस दौरान उपस्थित थे।