हरीश रावत ने बनाया काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल
देहरादून --पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों, ट्रेड़ यूनियन, सामाजिक संस्थाओं व कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल मण्डल की एक अलग अंदाज में घोषणा की है, जिसके संरक्षक मण्डल में विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पृथ्वीपाल चौहान, सुरेन्द्र कुमार, जोत सिंह बिष्ट व संदीप साहनी तथा संयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा व शन्ति प्रसाद भटट्, सहसंयोजक कुलबीर सिंह नेगी, संदीप पटवाल, गोदाम्बरी रावत, गीतु आर्य और विजय पाल रावत को बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने स्थानीय होटल में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो को चाय व काफल का स्वाद चखने को आमंत्रित किया था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगो ने भागीदारी की है। इस अवसर पर बोलते हुए श्री रावत ने कहा कि काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल पॉच सूत्रों पर काम करेगा, जिनमें मुख्यतः राज्य की आर्थिकी बढ़ाने वाले वृक्ष जैसे अख्रोट, चुल्लू, नीम्बू, तेज पात्र, आम्बला, तुलसी आदि, दूसरे सूत्र में रेशे वाले पौधे जैसे बास, रामबास, कण्डाली आदि का संरक्षण व आर्थिक उपयोग, तीसरा सूत्र मोटे अनाजों के व्यंजनों को बढ़ावा देना, चौथ...