Posts

Showing posts from January 15, 2021

उत्तराखंड के पहले डॉप्लर रडार स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में भारत मौसम विज्ञान विभाग के 146वें स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअली प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मुक्तेश्वर (नैनीताल) में  डॉप्लर वैदर रडार स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन किया।केंद्रीय मौसम विज्ञान मंत्री डॉ.हर्षवर्धन का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के146 वें स्थापना दिवस एवं डॉप्लर मौसम रडार मुक्तेश्वर के उद्घाटन की हार्दिक बधाई दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, प्रदेश में लगने वाले 03 डॉप्लर मौसम रडारों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राज्य सरकार ने मुक्तेश्वर में रडार स्थापना हेतु भूमि, मूल-भूत सुविधाएँ जैसे सड़क, बिजली, पानी उपलब्ध कराने एवं जगह को विकसित करने में पूर्ण सहयोग दिया है। दूसरे रडार की स्थापना हेतु भी राज्य सरकार ने सुरकंडा में भूमि आवंटित एवं विकसित की है तथा बिजली इत्यादि की भी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रडार के उपकरणों को सड़क के अभाव के चलते सुरकंडा पहुँचाने  हेतु एयर लिफ्ट के लिए भी सहयोग देगी। भविष्य में सुरकंडा में डॉ

लूट और धोखाधडी करने वाले कर्नाटका ईरानी गैंग के तीन सरगना गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता अरविंद जैन पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद्र जैन निवासी 75 जीवनीमाई मार्ग निकट मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 6 जनवरी 2021 की शाम मेरी पत्नी बाजार सामान लेने गई थी तो रेलवे रोड भगवान भवन के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी पत्नी को बातों में उलझा कर कुछ आभूषण ठग लिए और वहां से फरार हो गए।शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 08/2021 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। निजी संस्थानों/ दुकानों/घरों आदि के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण कर घटना से संबंधित संदिग्ध व उनके वाहन की फोटो प्राप्त कर सरहदी जनपदों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, दिल्ली, व राजस्थान आदि से संपर्क कर सीसीटीवी से प्राप्त फोटो का प्रचार प्रसार किया गया।50 से अधिक पुराने अभियुक्तों का सत्यापन करते हुए पूछताछ की गई व प्राप्त फोटो एवं वीडियो मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।कल 14 जनवरी 2020  की सायं समय 17:10 बजे मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा नेपाली तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग यूनिकॉर्

आप ने लागई उत्तराखंड के जर्जर स्कूलों की प्रदर्शनी

Image
देहरादून –आम आदमी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में #selfi with school अभियान के दौरान जनता द्वारा भेजी तस्वीरों की आज 13 जिलों में प्रदर्शनी लगाई जिसका मकसद सरकार के उन दावों की पोल खोलना था। जिसमें वो बेहतर शिक्षा व्यवस्था और बेहतर सिस्टम का दावा कर उत्तराखंड की जनता को बरगलाने का काम कर रही थी। राजधानी देहरादून में, आप ने प्रदेश कार्यालय में फ्लेक्स के जरिए उन तस्वीरों को दिखाने की कोशिश की जो उत्तराखंड के जर्जर हो चुके स्कूलों और यहां के बेहतर स्कूली  सिस्टम का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के मुंह पर करारा तमाचा था।  आप के कार्यालय में सुबह से आम जनता ने भी इन तस्वीरों को देखने के लिए आप कार्यालय का रुख किया। आप  प्रदेश प्रवक्ता ने इस दौरान बताया ,बीजेपी सरकार बेहतर शिक्षा के खोखले दावे करती है । इन तस्वीरों से ये बात सिद्ध हो गई उत्तराखंड में जीरो वर्क सीएम है यहां के स्कूलों के हालत देखकर लगता है बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर यहां पढ़ने को मजबूर है और यहां के मंत्री विधायक जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।वहीं आप प्रवक्ता नवीन ने कहा,मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड दौरे पर डिबेट के आमंत

स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून  –  नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  शुक्र वार प्रातः मोहब्बेवाला चौक पर  चेकिंग के दौराने एक अभियुक्त कलीम उम्र 24 वर्ष पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम पत्रों वाला कुआ ग्राम शिवपुरा करीम थाना देहात कोतवाली जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 14.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमेनटाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया हैं।अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह सहारनपुर से स्मैक  सस्ते दामों में खरीद कर लाता है और यहां पर स्कूल कॉलेज के आसपास छात्र-छात्राओं एवं स्मैक पीने वाले स्थानीय व्यक्तियों को महंगे दामो मे बेचता है जिससे हमें अच्छी आमदनी हो जाती है  मैं ड्राइवरी का काम भी करता हूं।