Posts

Showing posts from October 17, 2018

राजभवन में राज्यपाल ने कन्याओं के पैर छू कर दी दक्षिणा

Image
देहरादून– उत्तराखंड राज्य बने हुए 18 वर्ष  हो चुके हैं  मगर  यह प्रदेश में  पहली बार है कि प्रथम नागरिक राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने  दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। राज्यपाल ने राजभवन में आमंत्रित 101 कन्याओं का पूजन कर उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा। इस अवसर पर दुर्गा पूजन की बधाई देते हुए राज्यपाल मौर्य ने बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संकल्प एक पवित्र मंत्र की भांति हो गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति का कितना बड़ा महत्व है यह हमें दुर्गा पूजन से ज्ञात होता है। शक्ति का सम्मान और पूजन सिर्फ नवरात्रों में नहीं वरन हर दिन करने का संकल्प लेना चाहिए। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। खेल, विज्ञान, कला, प्रशासन, राजनीति, साहित्य हर क्षेत्र में महिलाओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। राज्यपाल ने कहा कि महिषासुर मर्दिनी की उपासना कर समाज की आसुरी शक्तियों के नाश का संकल्प ले

देश में आरक्षण बना अभिशाप -भट्ट

Image
 देहरादून– प्रेस को सम्बोधित करते हुए उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के अध्यक्ष  दिवाकर भट्ट ने कहा कि देश में आरक्षण अभिशाप बनकर रह गया है।एस०सी०/एस०टी एक्ट में केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट कर सीधे सामान्य वर्ग को निशाना बनाया।उत्तराखण्ड क्रान्ति दल केंद्र सरकार के निर्णय की भर्त्सना  करता है। महिला कानून में जिस तरह से परिवर्तित हुआ है जो भारतीय समाज के लिए व सनातन धर्म के लिए कलंक है।निकाय चुनाव को पार्टी दमदार तरीके से लड़ेगा।इन्वेस्टर समिट पहाड़ और वहां के निवासियों के अस्तित्व को ख़तरा लेकर आयी है।जिसे दल बर्दाश नही करेगा।इस अवसर पर प्रेस वार्ता में बी०डी० रतूड़ी,हरीश पाठक,देवेश्वर भट्ट,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी,संजय क्षेत्री,पंकज व्यास,जयप्रकाश उपाध्याय, डी०के०पाल,किशन रावत,शान्ति भटट आदि थे।