Posts

Showing posts from February 8, 2019

अपनी बेटियों को पंख लगा दो और उन्हें उड़ने दो—राज्यपाल

Image
ऋषिकेश- राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने  ऋषिकेश में पाश्र्व गायिका नेहा कक्कड़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यो के तहत निर्धनाें को ऊनी वस्त्र व कम्बल वितरित किए। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि दान देने से धन घटता नहीं है बल्कि बढ़ता है। दान में बड़ी शक्ति है। युवाओं को विशेषकर सामाजिक कार्यो में आगे आना चाहिए। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि पाश्र्व गायिका नेहा कक्कड़ की सफलता राज्य के युवाओं विशेष कर बालिकाओं को प्रेरित करेगी। बेटियों की सफलता में उनके माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। माता-पिता का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचाने तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे।  नेहा कक्कड़ को सम्मानित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस अवसर पर वह स्वयं भी गौरान्वित अनुभव कर रही है। नेहा कक्कड़ ने नारी शक्ति को आगे बढ़ाया है। ‘‘अपनी बेटियों को पंख लगा दो और उन्हें उड़ने दो। आपकी बेटियां माता-पिता के साथ ही पूरे समाज व देश का नाम रौशन करेगी। अपनी बेटियों को खूब पढ़ाओं, लिखाओं व आगे बढ़ाओ’’ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा। इस अवसर पर विधानस...

हरियाणा की 50 पेटी शराब, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून -  उत्तराखंड में होने वाले  लोकसभा चुनाव में  अवैध शराब के इस्तेमाल पर  नकेल कसने के लिए  पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश में क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र एवं जनपद क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब परिवहन करने एवं विक्रय करने वालों  के संबंध में कार्यवाही करते हुए सूचना संकलित करते हुए जानकारी प्राप्त की, जिससे ज्ञात हुआ कि  यमुनानगर का एक गिरोह देहरादून एवं पहाड़ी क्षेत्रों में शराब तस्करी के लिए सक्रिय है, जो यमुनानगर से शराब लाकर अलग-अलग स्थानों पर विक्रय कर रहा है। सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन  देहरादून में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब लेकर आ रहा है। उक्त सूचना पर पुरानी बाईपास पुलिस चौकी के पास दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष नेहरु कोलोनी द्वारा चेकिंग प्रारंभ की गई एवं चेकिंग के दौरान प्रातः  उक्त वाहन को पकड़ा गया। वाहन में  चंद्रपाल पुत्र स...

माँ धारी देवी की डोली पंचप्रयाग को प्रस्थान

Image
देहरादून -  आचार्य  सुरेन्द्र प्रसाद सुँद्रियाल के द्वारा माँ धारी देवी की  देव डोली नेहरू कॉलोनी के जी ब्लॉक से धूमधाम के साथ माँ धारी देवी की डोली उत्तराखंड के पंचप्रयाग को प्रस्थान हेतु सुबह 11-45 बजे पूजा अर्चना हुई।  पंवार के वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ की धुनों में देवी के जांगर व अर्चना में भक्तगण विशेषकर देवी  जांगर में मातृ शक्ति को झूमने पर मजबूर कर दिया ओर सभी ने माँ धारी की डोली को नमन कर माथा लगाया। तत्पश्चात बेंड बाजे की धुनों के साथ गलियों से होकर फिर फव्वारा चौक पर एकत्रित हो वंहा चने ओर हलवा का प्रसाद वितरण कर धर्मपुर विधायक व पूर्व मेयर विनोद चमोली ने माँ धारी की डोली व भक्तों को विदाई दी। इसमें मुख्यतः क्षेत्र के सम्मानित लोगो के साथ हास्य कलाकार व संस्कृति कला परिषद के उपाध्यक्ष (दायित्वधारी) घनानंद उर्फ घन्ना भाई , आंदोलनकारी मंच से  अध्यक्ष जगमोहन नेगी , महासचिव रामलाल खन्डुडी , जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ,  राजीव नगर पार्षद महेन्द्र रावत बब्बी व समाजसेवी महेन्द्र प्रताप नेगी गुरु जी ,भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रंजीत भंडारी , समाजसेवी क...