Posts

Showing posts from June, 2019

प्रवासीग राज्य के विकास में बनें सहभागी- लौटें अपने गाँव की ओर

Image
पौड़ी–मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बाहर रहा रहे उत्तराखण्ड के लोगों को प्रदेश में वापस लौटने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय कृषि, बागवानी  और  रेशे भी रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जनपद पौड़ी गढ़वाल में किसानों एवं महिलाओं को जीरो प्रतिशत ब्याज पर रु0 5 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराने हेतु योजना के अंतर्गत विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण के चेक वितरित किये गये। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास की सम्भावनाओं व कृषि व औद्यानिकी पर पुस्तिकाओ का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने पलायन को रोकने, ग्रामीण विकास व महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण पहल की हैं। सहकारिता के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को बिना ब्याज के 5 लाख रूपये तक का ऋण ऐसी ही महत्वपूर्ण योजना है।सांसद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में पलायन को रोकने

गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई

Image
पौड़ी – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौडी में किया विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण। गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को दी बधाई। प्रवासी उत्तराखण्डवासी राज्य के विकास में बनें सहभागी- लौटें अपने गाँव की ओर। प्रदेश में पारम्परिक लोक संस्कृति एवं लोकभाषा को दिया जाएगा बढ़ावा। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में की जा रही हैं। प्रभावी पहल।गढ़वाल कमिश्नरी की स्वर्ण जयंती समारोह “सुनैरू गढवाल“ के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  कुल 1769.70 लाख की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिसमें 1493.72 लाख की सड़क व अन्य योजनाओं का शिलान्यास तथा 275.98 लाख की सड़क व नहरों के पुनरूद्धार की योजनाओं का लोकार्पण सम्मिलित है। मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें राज्य योजना के अन्तर्गत 3.50 कि.मी. भवन्यू-कोलड़ी-जसपुर से श्रीकोट तक मोटर मार्ग, 4.75 कि.मी घोड़ीखाल बैण्ड से पालसैण अनुसूचित जाति बस्ती भीमली तल्ली रैदुल आलधार तक मोटर मार्ग, 5.00 कि.मी ग्राम पंचायत बोरिक के अम्बेडकर ग्राम बकरोली से मुण्डेनेश्वर तक मोटर मार्ग, 15.00 कि.मी मरचूला-सर

प्रतिवर्ष 80 लाख मृत्यु में 15000 हजार लोगों ही नेत्रदान करते हैं

Image
देहरादून–उत्तराखंड विधि आयोग और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के संयुक्त कार्यक्रम के तहत ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल रेस कोर्स में अपने जीवन में नेत्रदान करने वाले परिवार के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन तथा विशिष्ठ अतिथि भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेश जैन एवं मुनेंद्र स्वरूप जैन  रहे । राजेश टंडन जी ने बताया कि नेत्रदान बहुत ही पुण्य काम है एक व्यक्ति अपनी नेत्रदान करके दो व्यक्तियों को दुनिया देखने का मौका देता है। यह बहुत ही पुण्य काम है और इस कार्य को सभी लोगों को करना चाहिए। मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सचिन जैन ने बताया कि भारत में करीब 125 करोड़ लोग हैं जिसमें 30 लाख लोग ही है । जो नेत्रदान करके दृष्टिहीन लोगों को नेत्र दे सकते हैं। उन्हें बताया कि नेत्रदान केवल मृत्यु के बाद ही किया जा सकता है व्यक्ति अपने लिए तो जीता है। लेकिन दूसरों के लिए जीना सीखें आज देश की बड़ी आबादी दृष्टिहीन का शिकार है यदि आज जिंदा होते ही नेत्रदान का संकल्प पत्र भर दे तो सम

कुंआवाला में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुंआवाला (हर्रावाला) में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। इस भर्ती केन्द्र के लिए भारत सरकार से 17 करोड़ रूपये भूमि के लिए व 25 करोड़ रूपये भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। इस भर्ती केन्द्र के लिए पूरा खर्चा भारत सरकार वहन करेगी। यह भर्ती केन्द्र ड़ेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। यह भर्ती केन्द्र केन्द्र चार राज्यों उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हिमांचल प्रदेश और हरियाणा के लिए बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र खुलने से प्रदेश के युवाओं को कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। थलसेना, वायुसेना व नौसेना के भर्ती केन्द्र उत्तराखण्ड में पहले से ही हैं। कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र खुलने से राज्य के युवाओं को तटरक्षक बल में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह रैबार कार्यक्रम का प्रतिफल है कि उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड का भर्ती सेंटर खुलने जा रहा है, जबकि देहरादून में देश का पहला ड्रोन एप्लिकेशन रिसर्च सेंटर खुल

उत्तराखण्ड भी पूर्णतः आर्गेनिक राज्य बन सकता हैं–राज्यपाल

Image
टिहरी–राज्यपाल एवं कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य ने टिहरी के रानीचैरी में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के प्रथम दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर कुल 412 विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की गई। 06 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 06 विद्यार्थियों को रजत पदक तथा 06 विद्यार्थियों को कांस्य पदक वितरित किये गये। अपने दीक्षांत सम्बोधन में राज्यपाल   बेबी रानी मौर्य  ने कहा कि औद्यानिकी, वानिकी और पर्वतीय कृषि के क्षेत्र में सक्षम मानव संसाधन प्रदान करना और नये लाभकारी शोध तथा अनुसंधान कार्य करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता होनी चाहिए। जलवायु परिवर्तन के साथ उद्यानों, वनों और कृषि प्रबंधन के कार्यों में चुनौती बढ़ी है। इसका सीधा असर हमारे किसानों पर पड़ा है।  कृषि और बागवानी को पर्वतीय क्षेत्रों की आर्थिकी के लिये वरदान बताते हुए राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य   ने कहा कि यहाँ बेमौसमी सब्जियों और कई प्रकार के फलों के उत्पादन की असीम संभावनाएँ हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय भू-भागों में बारह-अनाजा खेती प्रचलित रही है, जिसमें मंडुआ, क

ब्रह्माकुमारीज की शिक्षा एवं आध्यात्म का लाभ उठाये सरकार: मृत्युंजय

Image
देहरादून–ब्रह्माकुमारीज ने किया डॉ निशंक का अभिनन्दन नई दिल्ली-ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव व शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय भाई ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखियाल निशंक से भेंट कर उनसे ब्रह्माकुमारीज की मूल्यपरक शिक्षा एवं आध्यात्म पाठ्यक्रम का लाभ  सरकार के स्तर पर उठाने की मांग की,जिसकी बाबत केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने सकारात्मक आश्वासन  ब्रह्माकुमारीज संस्था को दिया है।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यकारी सचिव व शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय भाई ने 25 जून को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट की तो डॉ निशंक ने दुनिया भर में शांति, सदभाव व मूल्यपरक शिक्षा देकर स्वर्णिम दुनिया बनाने में जुटी ब्रह्माकुमारीज संस्था के सचिव बीके मृत्युंजय भाई का शाल ओढाकर अभिनन्दन किया।वही इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षा विद डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण का भी शाल ओढाकर सम्मान किया गया।वही दूसरी तरफ ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ निशंक का बुके,शाल व सौगात देकर अभि

पिकअप गहरी खाई में गिर एक की मौत

Image
देहरादून –थाना कालसी को रात्रि दो बजे सूचना मिली कि कोटी इछाड़ी डैम  के पास एक वाहन पिकअप दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया है, जिसमे चार व्यक्ति सवार थे।इस सूचना पर थाना कालसी से उप निरीक्षक सन्दीप पंवार मय  फ़ोर्स के आवश्यक राहत एव बचाव उपकरणों के साथ घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हुए तथा 108 एम्बुलैंस एवमं फायर ब्रिगेड डाकपत्थर को मौके पर पहुंचने के लिए सूचित किया। रात्रि मे ही घटना स्थल पहुंच कर थाना कालसी पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा संयुक्त रैस्क्यू अभियान चलाया गया, रैस्क्यू रात्रि मे ही गहरी खाई मे दो व्यक्ति गौतम और अतुल को घायल अवस्था मे पडे मिले, जिनको करीब 200 मीटर गहरी खाई से संयुक्त रैस्क्यू कर बाहर निकाल कर 108 की  मदद से नजदीकी अस्पताल C.H.C कालसी भिजवाया गया। घटना के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि कल शनिवार की रात्रि 9:00 बजे चार व्यक्ति बोलेरो पिकअप मे भुटाणू मोरी उत्तरकाशी से  सवार होकर वाया त्यूणी कोटी रोड से विकासनगर के लिये चले थे। वाहन में बिजली के टावर का सामान भरा था। कोटी इछाडी डैम के पास चढाई पर वाहन गहरी खाई में जा गिर

भारत का पाँचवा कोस्टगार्ड सेंटर दून में खुलेगा

Image
दे हरादून–  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस भर्ती सेंटर के लिए भूमि का शिलान्याश करेंगे। यह भर्ती सेंटर कुंआवाला (हर्रावाला) देहरादून में बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह ने मुलाकात कर इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र खोलने के लिए भारत सरकार का अनुमति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।   मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से उत्तराखण्ड के युवाओं को कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। कोस्टगार्ड एस.डी.आर.एफ को आपदा से राहत व बचाव के तरीकों के लिए प्रशिक्षण भी देगा। युवाओं को भी कोस्टगार्ड द्वारा आपदा से राहत व बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सैन्य प्रदेश है। सेना के विभिन्न अंगों मे उत्तराखण्ड के जवान है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को पांचवे सैन्य धाम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि देश का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र उत्तराख

विधायक प्रणव तीन माह के लिए भाजपा से निलम्बित

Image
देहरादून–भारतीय जनता पार्टी  खानपुर के विधायक कुँवर प्रणव चैम्पियन द्वारा पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार व कुछ अन्य अनुशासनहीनता के प्रकरणों की  प्राथमिक जाँच के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट ने  कुँवर प्रणव चेंपियन को तीन माह के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है ।     यह जानकारी प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों को दी । उन्होंने बताया कि कुँवर प्रणव चेंपियन अब तीन माह तक पार्टी की किसी बैठक व विधान मंडल दल की बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे। उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है ।  कुँवर प्रणव चैंपियन के ख़िलाफ़ कुछ अन्य मामलों में जाँच चल रही है।

यूथ फ़ाउंडेशन के कडेट्स अजीत डोभाल से मिले

Image
  पौड़ी – निजी तौर पर उत्तराखंड पहुँचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने यूथ फ़ाउंडेशन कडेट्स से मुलाक़ात कर यूथ कडेट्स को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की। वह जनपद पौड़ी की बनेलस्यूं पट्टी स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुँचे। यूथ फ़ाउंडेशन कडेट्स से मुलाक़ात कर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने उत्तराखंड की युवा शक्ति को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के प्रति उनके जज़्बे को सराहा। यूथ फ़ाउंडेशन के कडेट्स अजीत डोभाल से मिलने के लिए काफ़ी उत्साहित दिखे। कर्नल (रि) अजय कोठियाल द्वारा संस्थापित यूथ फ़ाउंडेशन ने जून में होने वाली गढ़वाल की सेना भर्ती के लिए गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में आठ निशुल्क कैम्प लगाए थे। दिसम्बर से शुरू हुए इन शिविरों में इस बार  1143  कडेट्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें से  953  ने शारीरिक दक्षता पास की ,   इन निशुल्क शिविरों में भर्ती हुए युवाओं को सेना से सेवानिवृत हुए उस्तादों द्वारा परीक्षित किया जाता है और सेना के तौर तरीकों से अवगत कराया गया।  यूथ फाउंडेशन सेना भर्ती रैली की शारीरिक परीक्षा पास कर चुके हर युवा के लिए ,   लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु ,   एक जुलाई से नि

अनियंत्रित होकर बस पलटी तीन घायल

Image
सतपुली–   स्थानीय निवासी ने फोन कर  आपदा  कंट्रोल पौड़ी को 1:54 मिनट पर अवगत कराया गया कि तहसील सतपुली अन्तर्गत कुल्हाड बैंड पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। प्राथमिक प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 25 लोग सवार थे। जिन्हें हल्की चोटे आयी है।उक्त घटना के संबंध में 108 को अवगत करया की राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर बस के अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई हैं। बस में बैठी सवारियों की जान बाल बाल बची हैं।  कोटद्वार से पौड़ी जा रही बस कुल्हाड बैंड के पास अचानक मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आईं। जी एम वो की बस संख्या यूए 07आर 8237 तकरीबन 2 बजे कुल्हाड बैंड के पास सड़क पर ही पलट गई जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।बस पलटने की सूचना मिलते ही थाना सतपुली से  कांस्टेबल सुनील कांस्टेबल मनोज महिला कांस्टेबल निधि कांस्टेबल तेज सिंह और सुमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। बस में सवारियों ओर चालक परिचालक को मामूली चोटें आईं। घटना स्थल पर पहुँचे तहसीलदार सतपुली द्वारा अवगत कराया गया है।  बस में कुल 21 लोग (वाहन चालक व कन्डक्टर तथा 19 स

हजारों साधकों किया योगाभ्यास

Image
देहरादून--5वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पैवेलियन ग्राउंड  में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हजारों योग साधकों के साथ योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि नियमित योगाभ्यास हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में मददगार होता है। योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में लाना जरूरी है। योग को जन आन्दोलन बनाने के लिए आम आदमी की सहभागिता को जरूरी बताते हुए कहा कि योग की धारा देवभूमि उत्तराखण्ड से प्रवाहित हुई है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि योग भारतीय सभ्यता, संस्कृति तथा जीवन शैली का अभिन्न अंग रहा है।   योग की वजह से वैश्विक पटल पर भारत का विशिष्ट स्थान है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की थी। 193 देशों ने इसका समर्थन किया था। पतंजलि ने लिखा है जिस प्रकार व्याकरण से भाषा की शुद्धता होती है उसी प्रकार योग से चित्त शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में योग का महत्व बढ़ा है। योग प्रशिक्षकों की मांग तेजी से बढ़ रही है। वहीं उत्तराखंड  में पिछले 10 स

जम्मू-कश्मीर के स्पीकर ने किए बदरीविशाल के दर्शन

Image
चमोली– जम्मू-कश्मीर विधान सभा के अध्यक्ष डा.निर्मल सिंह ने प्रात:भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये,एवं महाभिषेक पूजा की।तथा उनके साथ पत्नी ममता सिंह  एवं संत बालक योगेश्वर दास भी महाभिषेक पूजा में शामिल हुए।  देश के सुख समृद्धि की कामना की। कल देर रात डा.निर्मल सिंह  बदरीनाथ धाम पहुचे थे। वह संत बालक योगेश्वर दास के खाक चौक स्थित आश्रम में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। महाभिषेक पूजा के पश्चात डा.निर्मल सिंह  ने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से  भेंट की। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने विधान सभा अध्यक्ष  एवं उनकी धर्मपत्नी ममता सिंह का शाल, स्मृति चिह्न‌ देकर सम्मान किया। इस दौरान डा.निर्मल सिंह ने कहा कि बदरीनाथ धाम में दूषित जल एवं कूड़ा  अलकनंदा में प्रवाहित न हो तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये, ताकि तीर्थो एवं गंगा मा़ं की पवित्रता बनी रहे।    उन्होंने संत बालक योगेश्वर दास द्वारा शहीदों की स्मृति में विगत वर्ष कारगिल के निकट किये गये शांति यज्ञ की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट ऋषिगंगा एवं

मलयालम फिल्म निर्माता की इच्छा गढवाली फिल्म बनाने की

Image
देहरादून –  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मलयालम फिल्म निर्माता, निर्देशक - केरला स्टेट फिल्म अवार्ड से सम्मानित एब्रिड शाइन, सिनेमेटोग्राफर अर्जुन रवी एवं मुख्य अभिनेत्री ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा 19 से 25 जून के मध्य अपनी फिल्म की शूटिंग मसूरी, देवप्रयाग, जोशीमठ व गोपेश्वर में की जा रही है। उन्होंने गढवाली में भी फिल्म बनाने की इच्छा जताई, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया मुख्यमंत्री से कही। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने मलयाली फिल्मकारों का प्रदेश में स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग के लिये अनुकूल वातावरण के सृजन से फिल्म जगत में उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य की पहचान बनी है। उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य अधिकाधिक फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उत्तराखण्ड प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर होने के साथ ही सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है। फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्मों के फिल्मांकन के साथ ही समृद्ध लोक परम्पराओं व संस्कृति को कथानक में प्रस्तुत करने की भी व्य

वर सूर्यकांत और वधु कृतिका का नव जीवन की शुरूआत

Image
औली–उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों में बसे औली में  दक्षिण अफ्रीका और दुबई में बसे भारतीय मूल के उद्योगपति  अजय गुप्ता के सुपुत्र सूर्यकांत और डायमंड कारोबारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका की संस्कारी शादी में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती औरआचार्य बालकृष्ण  ने सहभाग किया। वर सूर्यकांत और वधु कृतिका को आशीर्वाद देते हुये स्वामी  चिदानन्द सरस्वती ने पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर नव जीवन की हरित शुरूआत करने की प्रेरणा दी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हिमालय की वादियों में पर्यावरण की रक्षा करते हुये भारतीय संस्कारों और संस्कृति से  युक्त विवाह वास्तव में सभी को प्रेरणा देने वाला है। भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने और अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी जड़ों से भारतीय संस्कृति दर्शन और संस्कारों से जोड़ने का यह श्रेष्ठ उदाहरण है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता ने शादी के भव्य समारोह को दिव्यता के साथ जोड़कर, पर्यावरण को पूर्ण रूप से संरक्षित करते हुये  आयोजित किया वह अद्भुत है। इस विवाह के पश्चात निश्चित रूप से उत्तराखण्ड के

मदरसा शिक्षकों के बकाया वेतन को लेकर केन्द्रीय मन्त्री से मिलेगा मोर्चा

Image
देहरादून - एस0पी0क्यू0ई0एम0 (स्कीम प्रोवाईडिंग क्वालिटी एजूकेशन इन मदरसा) योजना के तहत प्रदेश के मदरसा शिक्षकों ने अपने 04 वर्षों से बकाया वेतन की मांग को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। नेगी ने शीघ्र ही समस्या के समाधान हेतु केन्द्रीय मानव संशाधन विकास मन्त्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक’’ के समक्ष मामला रखने का भरोसा दिलाया।नेगी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के मदरसों में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु योग्य शिक्षकों की तैनाती एस पी क्यू ई एम योजना के तहत कर दी थी, लेकिन बड़ी हैरानी की बात है। कि वर्ष 2015 से आज तक इन शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया, जिससे इनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है।नेगी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि वर्ष 2015-16 से वर्ष 2017-18 तक इन 248 मदरसा शिक्षकों का 22.14 करोड़ रूपया बकाया है तथा वर्ष 2018 से अब तक का कई करोड़ रूपये बकाया है, लेकिन केन्द्र सरकार से कई बार आग्रह करने के बावजूद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। वर्ष 2014-15 की द्वितीय किश्त 57.6 लाख की भारत

कैलाश खेर संगीत के माध्यम से देंगे पर्यावरण संरक्षण संदेश

Image
ऋषिकेश–  सूफी गायक कैलाश खेर ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती से वार्ता की कैलाश खेर एकेडमी आंफ आर्ट के विषय में भी स्वामी चिदानन्द सरस्वती से विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान सबसे अच्छी बात यह थी की उत्तराखण्ड में संगीत का प्रशिक्षण देने हेतु एकेडमी खोलने के लिये शीघ्रता से प्रयास किये जाये। कैलाश खेर ने कहा कि मुम्बई में इस पर विस्तार से चर्चा कर इस कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा। इस एकेडमी में संगीत के रूचि रखने वाले युवाओं की प्रतिभा को निखरने का अवसर दिया जायेगा और जो युवा आर्थिक रूप से सशक्त नहीं है उन्हें इस एकेडमी में संगीत का प्रशिक्षण दिये जाने के विषय में चर्चा की।कैलाश खेर आज परमार्थ निकेतन से 20 रूद्राक्ष के पौधे भी अपने साथ मुम्बई लेकर गये ताकि वहां अपने बगीचे में रूद्राक्ष वाटिका तैयार कर उस सुरम्य वातावरण में संगीत की साधना कर सके। इससे दूसरे लोगों को भी पेड़-पौधे लगाने की प्रेरणा मिलेगी।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत का युवा प्रतिभा सम्पन्न है उनकी प्रतिभा को निखारने और तराशनें के

सरकारी कार्यालयों में एलईडी बल्बों का उपयोग किया जाय- सी एम

Image
देहरादून –प्र देश में स्वरोजगार बढ़ाने के लिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाय। उत्पादों की ब्रांडिंग व पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय। स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनके कौशल विकास पर ध्यान दिया जाय। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में एल.ईडी. ग्राम लाईट प्रशिक्षण व उत्पादन कार्यक्रम की बैठक के दौरान कही।         मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि  महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एल.ई.डी ग्राम लाईट प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रत्येक जनपद व ब्लॉक लेबल पर किये जाय। प्रारम्भिक चरण में 50 ब्लॉकों से एलईडी ग्राम लाईट प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्वयं  सहायता समूहों को एलईडी के उपकरणों को बनाने के लिए जो रॉ मैटीरियल उपलब्ध कराया जा रहा है, वह उच्च क्वालिटी का हो। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाय। स्वयं सहायता स

राज्यपाल ने किया भीमताल स्थित इंडो डच फार्म का भ्रमण

Image
नैनीताल–राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को नैनीताल के दो होम स्टे हाउस और भीमताल इंडो डच फार्म का भ्रमण किया। राज्यपाल ने अयारपाटा स्थित क्लिफ्टन होम स्टे और अल्चैना गांव में साइलेंट वैली होम स्टे का निरीक्षण किया। होम स्टे योजना को उत्तराखण्ड पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इसका और अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को होम स्टे योजना के बारे में बताने के साथ ही उन्हें इसके संचालन और आतिथ्य प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण भी दिलाना चाहिए।   उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के साथ ही ऋण योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया जाए। इण्डो-डच फार्म भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने फ्लोरीकल्चर और खाद्य प्रसंस्करण को भी ग्रामीणों तक पहुंचाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।  इस अवसर पर प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

शिवसेना के स्थापना दिवस पर शिवसैनिकों ने किया रक्तदान

Image
देहरादून —  देहरादून की ईकाई ने शिवसेना के स्थापना दिवस  के पूर्व दिवस पर दून चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें युवा वर्ग के साथ-साथ महिला शक्ति ने भी बढचढ कर रक्तदान किया व भविष्य में भी करते रहते का संकल्प किया। आज ही गौरव कुमार ने  रक्तदान किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने कहा कि आज का दिन सभी शिव सैनिकों के जीवन का महत्वपूर्ण दिन है ,  क्योकि आज शिवसेना के  53  वर्ष पूरे हो चुके है। शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज से  52  वर्ष पूर्व  1966  को वीर भूमि महाराष्ट्र में एक सिंह पुरूष ने राजनेताओं और सरकार से परेशान नागरिकों की रक्षा ,  अधिकार एवं उनके सम्मान के लिए संघर्ष करने के लिए शिवसेना की स्थापना की थी। मुम्बई के शिवाजी पार्क में वहां के भूमि पुत्रों ,  दलितों ,  शोषितों एवं वंचितों तथा श्रमिक वर्ग की रक्षा की नींव स्व 0 बाला साहेब ठाकरे द्वारा रखी गयी। चूॅकि उस समय यह लड़ाई सिर्फ मराठी मानुष तक ही समीति थी। परन्तु धीरे-धीरे पूरे देश में शिवसेना समाजवाद ,  प्रखर ,  हिन्दुत्व एवं भूमिपुत्रों की लडाई लडने वाली

खेत में अचानक हेलीकाप्टर उतरे तो सेल्फी बनती हैं

Image
नई टिहरी –हेरिटेज एविएशन के इस समझदार पायलेट की वार्ता जिलाधिकारी के साथ हुई। सब कुछ ठीक पाकर सबने सकून भरी साँस ली,दो हेलीकॉप्टर जो केदारनाथ से सहस्त्रधारा हैलीपैड के लिए टेकऑफ होकर जा रहे थे, तथा दोनों हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन कंपनी के थे एवं उनके नम्बर क्रमशः VT-HFX ,VT-HEX है। इन हेलीकॉप्टर को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा हैलीपैड देहरादून में मौसम खराब होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग हटवाल गांव एवं मझगांव वीरनगर सत्यों चौकी क्षेत्र में पायलटों के द्वारा कराई गयी। दोनो गांव के मध्य 4-5 कि0मी0 की दूरी का अंतराल  है इनमे से हेलीकॉप्टर संख्या VT- HEX की इमरजेंसी लैंडिंग हटवाल गांव में समय करीब 17:50 बजे हुई थी।उसके पायलट को सहस्त्रधारा हैलीपैड से मौसम  की सही जानकारी प्राप्त होने पर वह तुरंत  ही हटवाल गांव से टेकऑफ हो गया था। और हेलीकॉप्टर संख्या VT-HFX की इमरजेंसी लैंडिंग शैलेंद्र डबरियाल निवासी मझगांव के आलू के खेत मे समय करीब 18:00 बजे  हुई थी हैलीकॉप्टर सुनहरे काले रंग का था।इसके पायलट कैप्टन ग़ोयल है। सहस्त्रधारा हैलीपैड देहरादून में मौसम साफ होने की जानकारी पायलट को प्

टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन स्वीकृत करने का मुख्यमंत्री ने किया अनुरोध

Image
नई दिल्ली–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन की स्वीकृति वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में करने का अनुरोध किया। रूड़की-देवबंद परियोजना के अवशेष कार्यों का वित्त पोषण भारत सरकार से किए जाने का भी आग्रह किया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन की स्वीकृति वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली व हल्द्वानी के मध्य एक विशेष रेलगाड़ी व देहरादून से काठगोदाम के लिए सुबह के समय एक शताब्दी या जनशताब्दी गाड़ी प्रारम्भ करने के साथ ही रूड़की-देवबंद परियोजना के अवशेष कार्यों का वित्त पोषण रेल मंत्रालय भारत सरकार से किए जाने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर नई रेल लाईन एक महत्वपूर्ण प्रस्तावित रेल परियोजना है। वर्तमान में टनकपुर तक रेल लाईन स्थापित है। परंतु कुमायूं मण्डल के अन्य जनपद पिथौरागढ़, बागेश्वर पूर्ण रूप से पर्वतीय होने के कारण यहां आवागमन कठिन है। इस क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक

चिलचिलाती धूप में छाते के सहारे महिला पानी भरती

Image
 देहरादून -दून में बढ़ती पानी की समस्या का जीता जाता उदाहरण यह फोटो है की एक महिला  छाता लेकर बैठी हुई है। जो कि दूसरी महिला को छतरी की मदद से चिलचिलाती धूप से बचा रही है जो नल से पानी भर रही है। महिला का घर वह भी मात्र भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से 200 मीटर दूरी पर है। महिला ने बताया कि पानी की इतनी समस्या है कि एक बाल्टी पानी भरने के लिए एक घंटा लगता है। अगर हमें 8 से 10 बाल्टी पानी भरना हो तो पूरा दिन इसी तरह पानी भरने में गुजर जाता है।                   हमारी समस्या का अभी तक कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय कुछ ही दूर पर हैं लेकिन ना किसी नेता को हमारी समस्या दिखाई देती हैं और ना ही हमारे बीच के विधायक को,ओर हां जल निगम का कार्यालय भी यही कुछ दूरी पर है। 

तीर्थयात्रियों अपने पूर्वजों की याद में करेंगे पौधरोपण

Image
रुद्रप्रयाग— केदारघाटी में 2013 के  मूसलाधार बारिश के कारण  गांधी सरोवर में ग्लेशियर  टूटने की वजह से आए सैलाब ने मंदाकिनी नदी का  जलस्तर बढ़ गया था और अपने उफान के कारण  मंदाकिनी नदी ने रामबाड़ा का नामोनिशान मिटा दिया था।  उसी की याद में केदारनाथ आपदा की छठी बरसी पर स्थानीय लोगों ने रामबाण में बने  स्मृति स्थल पर  आपदा के दौरान अकाल मृत्यु हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ,   रविवार  16 जून 2019  को स्मृति वन की अनूठी योजना की पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मडल के छह जिलों में शुरुआत की है। सभी जिलों में अधिकारियों, स्थानीय समुदायों, विधायक, गणमान्य लोगों ने भाग लिया। रूद्रप्रयाग जिले में कमिश्नर गढवाल के साथ जिलाधिकारी द्वारा पौधा रोपित किया गया।  योजना के लिए सात जिलों में जमीन का बाकायदा बंदोबस्त किया गया हैं। चमोली-भूमि वन पंचायत दिगोली, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 निकट बाटूला, क्षेत्रफल एक हेक्टेयर, देहरादून-भूमि ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग बाईपास, नटराज चौक से आरटीओ के  दायीं ओर लाल पानी कक्ष नंबर दो, क्षेत्रफल दो हेक्टेयर, हरिद्वार-भूमि भारतीय वन प्रभाग के अंतर्गत दक्ष दी

माणा सांकृतिक संध्या में हेमा व किशन ने बांध शामा

Image
चमोली–माणा में श्री घंटाकर्ण मेला समिति माणा द्वारा आयोजित जैठ पुजे 2019 के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन खेपतला मैदान माणा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या आयोजित हुई। गायिका  हेमा नेगी करासी एवं  गायक  किशन महिपाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।बच्चों द्वारा एकल एवं  सामूहिक गायन,पौड़ा नृत्य, नाटिका, स्थानीय गीत प्रस्तुत किये गये। इससे पूर्व कल 15 जून को श्री घंटाकर्ण मंदिर के कपाट खुले आज भी हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान घंटाकर्ण के दर्शन किये। युवक-महिला मंगल दल माणा द्वारा  विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस अवसर पर  मुख्य अतिथि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी के कुलपति  डा. उदय सिंह रावत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण होता है। विशिष्ट अतिथि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने कहा कि मेला समिति द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक -सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय हैं। इससे प्रतिभायें आगे आ रही हैं। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,  गीत

अटल आयुष्मान का कुप्रबन्धन मरीजों पर भारी – मोर्चा

Image
देहरादून – जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश भर में लागू की गयी अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना सराहनीय पहल है।लेकिन इसके कुप्रबन्धन के चलते मरीजों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।नेगी ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के तहत थोड़ी गम्भीर बीमारी में सबसे पहले सरकारी अस्पताल से रैफर कराना होता हैं। जिसके तहत मरीज उच्च स्वास्थ्य संस्थान में इलाज करा सकता है। सरकारी अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ व अव्यवस्थाओं के चलते मरीज को रैफर कराना टेड़ी खीर साबित हो रहा है।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सरकार द्वारा हिडेन एजेन्डा (गुप्त रूप से) के तहत सरकारी चिकित्साधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि सिर्फ और सिर्फ उच्च सरकारी सेंटर पर ही मरीज को रैफर किया जाये। अगर उत्तराखण्ड के उच्च सरकारी अस्पतालों की बात की जाये तो प्रदेश भर में बामुश्किल 8-10 ही अस्पताल हैं।जिनमें इलाज हो पाता हैं।लेकिन हर वक्त मरीजों की अत्याधिक भीड़ होने के कारण इलाज करना सम्भव नहीं हो पाता। नेगी ने कहा कि सूत्रों के हवाले एवं अन्य जानकारियों के आधार पर ज्ञात हुआ हैं। कि चिक

महाकुम्भ के आरम्भ होने से पहले फोर लेनिंग का कार्य पूर्ण हो

Image
नई दिल्ली–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की व चारधाम परियोजना के अंतर्गत सैद्धांतिक रूप से स्वीकृत ऋषिकेश बाई पास के लिए भूमि अधिग्रहण की लागत भारत सरकार द्वारा वहन की जाए। केन्द्रीय सड़क निधि के तहत लगभग 454 करोड रूपए लागत की 19 अतिरिक्त योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर 17 प्रान्तीय मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने व हरिद्वार रिंग रोड़ की स्वीकृति देने का अनुरोध किया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2021 में हरिद्वार में महाकुम्भ मेले का आयोजन किया जाना है। इसमें सम्भावित यातायात दबाव से निपटने के लिए हरिद्वार शहर में रिंग रोड़ का निर्माण कराया जाना अहुत जरूरी है। रिंग रोड़ की अनुमानित लम्बाई 47 किमी व लागत 1566 करोड़ रूपए आंकलित की गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इसकी डीपीआर का मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन के समक्ष प्रस्तुत करते हुए रिंग रोड़ का संरेखण कर लिया गया ह

उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर की यात्रा का पहला जत्था हुआ रवाना

Image
धारचूला–आलौकिक , प्राकृतिक सोंदर्य समेटे ,सफेद बर्फ की चादर ओढ़े कैलाश पर्वत  एवमं हिम लहरों के सरोवर कैलाश मानसरोवर की यात्रा को पहला जत्था आज , धारचूला से रवाना हुआ।  उत्तराखंड लिपुलेख दर्रे से गुजरने वाली इस  धार्मिक यात्रा  में यात्रियों की सुरक्षा ,एवम सफल यात्रा का धेय्य लिए एस डी आर एफ के जवान इंस्पेक्टर नरेंद्र आर्य के नेतृत्व में रवाना हुए,58  सदस्यीय दल में  49 पुरुष एवमं 9 महिला यात्री है। यात्रा जथ्था शुक्रवार की सुबह 5 बजे धारचूला से बूंदी को रवाना हुआ लगभग 45 किमी रोड एवम 18 किमी की पैदल यात्रा के पश्चात दल बूंदी पहुँच गया है। शनिवार प्रातः यात्रा दल गुंजी को रवाना होगा, यात्रा का शुभारंभ 11 जून को दिल्ली से हुआ था , किन्तु उत्तराखण्ड प्रदेश से  प्रथमदल आज रवाना हुआ, 18 यात्री दलों  में प्रत्येक जत्थे में  लगभग 60 श्रद्धालु  सम्मलित हैं। राज्य आपदा प्रतिवादन बल  की स्थापना के पश्चात से एस डी आर एफ के जवान धार्मिक यात्राओं को सफल एवम सुरक्षित बनाने में प्रयासरत एवम प्रतिबद्ध है प्रदेश भर में लगभग 32 स्थानों में  एस डी आर एफ की विभिन्न टीमें, किसी भी आकस्मिक घटना पर 

वर्तमान राजनीतिक हालातों में मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ी:पवन बंसल

Image
हरिद्वार–योग गुरु स्वामी रामदेव ने पत्रकारों को आह्वान किया है कि वह मुकाबले के इस दौर में खुद प्रमाणित करने के लिए अपडेट रखें और ज्यादा से ज्यादा अध्ययन की आदत डालें। आने वाला समय बेहद मुकाबले का दौर है ऐसे में मार्किट में बने रहने के लिए पत्रकारों को एक शब्दकोश की तरह काम करना होगा।स्वामी रामदेव ने पतंजलि योगपीठ के श्रद्धालयंम सभागार में इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के नौवें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद देश के विभिन्न राज्योँ से आये हुए पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। आईजेयू के वार्षिक अधिवेशन के दौरान हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के बी पंडित को सर्वसम्मति से आईजेयू का राष्ट्रीय अध्यक् तथा कर्नाटक के मुरगेश शिवपुजी को महासचिव चुना गया जिसकी घोषणा आचार्य गौरी शंकर ने की। स्वामी रामदेव ने केबी पंडित व मुरगेश तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि अगर आप स्वभाव से पत्रकार है तो आपके कई तरह के सामाजिक सुखों से वंचित होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रिंट मीडिया से इलैक्ट्रोनिक मीडिया भले ही आगे निकल रहा है लेकिन प्रिंट मीडिया की साख आज