Posts

Showing posts from January 13, 2021

उत्तराखण्ड पहुंची कोविड 19 की एक लाख से ज्याद वैक्सीन

Image
देहरादून – उत्तराखण्ड को मै0 सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया से कोविड वैक्सीन की 1,13,000 डोज आज प्राप्त हो गई हैं।कोविड-19 वैक्सीन आज मुम्बई एयरपोर्ट से दोपहर 12ः15 पर स्पाईस जैट की फ्लाईट संख्या- SG779 पर रखी गई और यह वैक्सीन देहरादून एयरपोर्ट पर 2ः45 बजे पहुंची। एयरपोर्ट से वैक्सीन को निर्धारित कोल्ड चेन प्रणाली के अन्तर्गत देहरादून स्थित राज्य केन्द्रीय औषधि भण्डार गृह में लाया गया हैं। जहाँ पर इसे वॉक-इन-कूलर में सुरक्षित रखा गया है ।केन्द्रीय औषधि भण्डार से वैक्सीन का वितरण निर्धारित मात्रा के अनुसार सभी जिला एवं रिजनल वैक्सीन भण्डारगृहों को आज सांय तक कर दिया जायेगा और वैक्सीन कल प्रातः तक सभी जनपदों के वैक्सीन भण्डारगृह में पहुंच जायेगी। राज्य के दूरस्थ जनपदों में वैक्सीन कल दोपहर तक पहुंच पायेगी।उत्तराखण्ड को प्राप्त 1,13,000 डोज के सापेक्ष 1,640 डोज केन्द्रीय स्वास्थ्य ईकाईयों के हैल्थ केयर वर्कर, 3,450 आर्मड फोर्स मेडिकल सर्विसेस तथा 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हैल्थ केयर वर्कर्स के लिए उपलब्ध की जा रही है। इस प्रकार 1,12,620 वैक्सीन डोज का वितरण आज

एस डी आर एफ ने मलवे में दबे दो शवों को निकाला

Image
 कपकोट – एस डी आर एफ ने देर रात को किया रेस्क्यू कार्य, कपकोट में मलवे में दबे दो शवों को निकाला। कल मंगलवार 12 जनवरी की रात जथाना के पास दो व्यक्तियों के मलवे में दबने की सूचना थाना कपकोट के माध्यम से एस डी आर एफ को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम तत्काल ही त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणों के स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर रेस्क्यू कार्य करते हुए देर रात्रि दोनों शवों को एक महिला गीता देवी w/o देवेंद्र सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष व पुरुष देवेंद्र सिंह  s/o जसोद सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी  ग्राम- जगथाना धोली गाड, थाना कपकोट को मृत अवस्था में मलबे से निकाला व स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।

चोरो के कब्जे से मिली बारह मोटर साइकिलें

Image
  देहरादून – कुछ माह से जनपद में वाहन चोरियों की बढती हुयी घटनाओं की रोकथाम एंव खुुुलासे के लिए  डा0 योगेन्द्र सिंह रावत,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कडे दिशा-निर्देश दिये। थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व मे थाना पटेलनगर पर टीम गठित की गयी  टीम के सदस्य उ0नि0 नवीन जोशी मय पुलिस बल के साथ बाम्बे बाग तिराहा भण्डारी बाग मेें को रात वाहन चैकिंग कर रहे थे।  वाहन चैकिंग के दौरान सहारनपुर रोड की तरफ से समय करीब 22.30 बजे एक मोटर साईकिल सं0 UK07AK 3546  स्पलेन्डर प्लस सामने से आती दिखाई दी जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा हाथ से रोकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार द्वारा मोटर साईकिल धीमा कर पुलिस कर्मियों के पास पहुंचते ही अचानक एक्सिलेटर तेज कर भागने का प्रयास किया।  पुलिस को शक होने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो के द्वारा पीछे से मोटर साईकिल पर झपटकर उसे रोक लिया गया । उ0नि0 नवीन जोशी द्वारा मोटर साईकिल सवार से मोटर साईकिल के कागजात मांगते हुये भागने का कारण पूछा तो चालक मोटर साईकिल के कागज दिखाने मे असमर्थ रहा तथा घबराते हुए बताया कि यह मोटर