Posts

Showing posts from June 12, 2019

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री मीणा का दिल के दौरे से मौत

Image
रुद्रप्रयाग– उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आए  मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा अपने परिजनों के साथ केदारनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए गए थे। वह रूद्रप्रयाग के हनुमान मंदिर आश्रम में रूके थे शिवनारायण मीणा को अचानक सीन में दर्द हुआ,परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में लाये वहां डाक्टरों ने शिवनारायण मीणा की जांच की किंतु दिल का दौरा पड़ने और समय से ईलाज ना मिल पाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।  शिवनारायण मीणा मध्यप्रदेश के कद्दवर नेताओ में शुमार हैं।रूद्रप्रयाग अस्पताल से पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा की बॉडी की मध्य प्रदेश के लिए रवाना कर दी गई हैं।

बालाजी सेवा समिति 31 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराएगी

Image
देहरादून। श्री श्री बालाजी सेवा समिति विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 30 जून, 2019 को ब्लैसिंग फार्म  पथरी बाग  में 31 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने जा रही है जिसमें  उत्तराखण्ड की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर नवदम्पतियों को अपना स्नेह आर्शीवाद प्रदान करेंगी। सुन्दरकांड पाठ में जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य उपस्थित रहेंगे।  उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि समिति पिछले सात वर्षो में 126 निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न करा चुकी है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सफलता के लिए आगामी  रविवार 23 जून 2019 को ब्लैसिंग  फार्म में संगीतमय सुन्दरकांड का पाठ त्रिदण्डि स्वामी भक्ति विलास व प्रसन्न त्यागी द्वारा  तथा भजन संध्या तेजेन्द्र हरजाई के मधुर कंठ से प्रस्तुत की जायेगी तथा दीपक राधे दिल्ली वाले भी अपनी संगीतमय प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे। सुन्दरकांड पाठ में जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य  उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात भ...