मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री मीणा का दिल के दौरे से मौत
रुद्रप्रयाग– उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा अपने परिजनों के साथ केदारनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए गए थे। वह रूद्रप्रयाग के हनुमान मंदिर आश्रम में रूके थे शिवनारायण मीणा को अचानक सीन में दर्द हुआ,परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में लाये वहां डाक्टरों ने शिवनारायण मीणा की जांच की किंतु दिल का दौरा पड़ने और समय से ईलाज ना मिल पाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। शिवनारायण मीणा मध्यप्रदेश के कद्दवर नेताओ में शुमार हैं।रूद्रप्रयाग अस्पताल से पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा की बॉडी की मध्य प्रदेश के लिए रवाना कर दी गई हैं।